ये घरलू NPK खाद गुड़हल के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे में फूलों की संख्या को दिन दूनी रात चौगुनी कर देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गुड़हल की हर डाल में खिलेंगे महीने भर
अक्सर कुछ लोग पौधों में NPK खाद देने के लिए बाजार से महंगी-महंगी NPK खाद खरीदनी पड़ती है आज हम आपको ये बताएँगे की NPK खाद घर में ही आसानी से मुफ्त में कैसे तैयार कर सकते है। इस खाद को आप अपने घर में रखी हुई कुछ चीजों से आसानी से बना सकते है ये खाद खासकर गुड़हल के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है इसमें बहुत अधिक पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है और पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज
गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको चाय पत्ती, केले के छिलके, चॉक और प्याज के छिलके से बनी प्राकृतिक NPK खाद के बारे में बता रहे है चाय पत्ती में भरपूर मात्रा में नाइट्रोजन होता है जो पौधे की वृद्धि और फूलों के विकास को बढ़ावा देते है। साथ ही ये मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बढ़ाता है केले के छिलके में बहुत मात्रा में पोटेशियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे में पत्तियों को हरा भरा रखते है। पोटेशियम फूलों की संख्या बढ़ाने और पौधे को मजबूत बनाने में मदद करता है। चॉक में कैल्शियम का जबरदस्त स्रोत मौजूद होता है जो पौधे में कैल्शियम की कमी को तेजी से पूरा करता है और पौधे को मजबूत बनता है। प्याज के छिलके गुड़हल के पौधे में लगने वाले मिलीबग और कीड़ों को पौधे से कोसों दूर रखता है।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में चाय पत्ती, केले के छिलके, चॉक और प्याज के छिलके से बनी प्राकृतिक NPK खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए मिक्सर में एक चम्मच चाय पत्ती, 2 चॉक, 2 केले के सूखे हुए छिलके, और प्याज के छिलके को डालकर पीस लेना है फिर इस पाउडर को दो दिन में एकबार गुड़हल के पौधे को एक चम्मच देना है। ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल अधिक मात्रा में खिलेंगे।