Gardening tips: मनी प्लांट की मिट्टी में 1-1 चम्मच डालें ये 2 चीजें, ग्रोथ में होगी कई गुना बेशुमार वृद्धि, जाने नाम और काम

On: Tuesday, March 11, 2025 4:00 PM
Gardening tips: मनी प्लांट की मिट्टी में 1-1 चम्मच डालें ये 2 चीजें, ग्रोथ में होगी कई गुना बेशुमार वृद्धि, जाने नाम और काम

ये चीजें मनी प्लांट की मिट्टी के पोषक तत्व को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानते है कौन सी चीजें है।

मनी प्लांट की ग्रोथ में होगी बेशुमार वृद्धि

मनी प्लांट को घना और उसकी पत्तियों को चमकदार बनाने के लिए अच्छी खाद और फर्टिलाइजर की जरूरत होती है। अच्छी खाद न केवल मनी प्लांट की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाती है बल्कि पौधे में नई-नई पत्तियों का विकास करती है। मनी प्लांट की देखभाल समय-समय पर करते रहना चाहिए जिससे पौधे की ग्रोथ में कोई रूकावट नहीं आती है आज हम आपको मनी प्लांट के लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट के लिए बहुत फायदेमंद होती है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीजें है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मार्च में अमरूद के पौधे में 2 मुट्ठी डालें ये चीज, छोटा-सा पौधा भी अनगिनत अमरूद से लद जाएगा, जाने नाम

मनी प्लांट की मिट्टी में डालें ये 2 चीजें

मनी प्लांट की मिट्टी में डालने के लिए हम आपको चाय पत्ती, एप्सम सॉल्ट और गोबर की खाद के बारे में बता रहे है चाय पत्ती मनी प्लांट में नाइट्रोजन की कमी को पूरा करती है और मिट्टी में मौजूद कार्बन युक्त पदार्थों को संतुलित करती है। चाय की पत्ती मनी प्लांट के लिए एक अच्छी जैविक खाद है इसे मिट्टी में मिलाने से मनी प्लांट की ग्रोथ अच्छी होती है। एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फर जैसे तत्व होते है जो पौधे की पत्तियों को चमकदार और बड़ा करने में कारगर साबित होते है। गोबर की खाद मिट्टी के पोषक तत्व को बढ़ाने के लाभकारी होती है।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट की मिट्टी में चाय पत्ती, एप्सम सॉल्ट और गोबर की खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और असरदार साबित होता है। इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले मनी प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी है इसके बाद एक लीटर पानी में एक चम्मच चाय पत्ती को डालकर कुछ देर भिगोकर रखना है फिर मिट्टी में चाय पत्ती वाले पानी को डालना है साथ ही एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को डालकर मनी प्लांट की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से मनी प्लांट को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होगी और पत्तियां चमकदार बनेगी। इनका इस्तेमाल महीने में 2 बार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब-गेंदा नहीं…घर में जरूर लगाएं ये पौधे, अनगिनत खूबसूरत फूलों से लदा रहेगा गमला, जाने नाम

Leave a Comment