किसानों के साथ खड़े है कृषि मंत्री, नकली खाद और बीज बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सभी के लाइसेंस होंगे रद्द, किसानों को मिली ये सलाह

On: Friday, June 6, 2025 3:40 PM
किसानों को खाद-बीज लेते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

इस समय नकली खाद और बीज बेचने वालों के कई मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में कृषि मंत्री ने किसानों को अहम सलाह दी है, तो आइए जानते हैं किस तरह से कार्रवाई हो रही है-

नकली खाद और बीज

नकली खाद और बीज के कई मामले सामने आ चुके हैं, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में नकली खाद पकड़ी गई है, इसके बाद दूसरे राज्य सरकारें भी कार्रवाई कर रही हैं, आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने राज्य में नकली खाद और बीज बेंचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को नुकसान न हो, उन्होंने सख्त कदम उठाए हैं और किसानों को कुछ सलाह भी दी है.

नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई

नकली खाद और बीज की बिक्री से किसान को बड़ा नुकसान होता है, आर्थिक नुकसान के साथ-साथ खेत की मिट्टी भी खराब होती है, जिससे उत्पादन नहीं हो पाता, इसलिए छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री ने नकली खाद और बीज बेचने वालों के लाइसेंस रद्द करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए, कृषि मंत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारी नकली खाद और बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। खाद और बीज बेचने वाली दुकानों पर नजर रखें। बीज के स्टॉक की जांच करें। अगर नकली माल बेचने की जानकारी मिले तो तुरंत जाँच करें और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं।

यह भी पढ़े- किसानों पर सरकार ने लुटाया खजाना, 20 हजार रु खाते में आएंगे, उपज की ब्रांडिंग करें और कमाई जोरदार मुनाफा

किसानों को खाद-बीज लेते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

सरकार किसानों को कुछ सलाह भी दे रही है जैसे खाद या बीज खरीदते समय ध्यान रखें कि आप अधिकृत विक्रेता केंद्र से ही खरीदें और अगर आपको किसी तरह की कोई दिक्कत समझ में आए तो अपने नजदीकी कृषि कार्यालय को सूचित करें, जिस पर सरकार जांच करेगी और परीक्षण करेगी, ताकि किसानों को राहत मिल सके।

ख़राब खाद या बीज के कारण किसान का पैसा बर्बाद होने के साथ समय और मेहनत सब पानी में चला जाती है। अगर नकली बीज खेत में लग जाता है तो किसान मानसिक रूप से बेहद परेशान होते है और जान दाव पर लगा देते है। इस लिए किसानों को पहले बीज की जांच करानी चाहिए।

यह भी पढ़े- नकली खाद की 600 बोरियां पकड़ी गई, नामी कंपनी के नाम पर बेंचने की थी तैयारी, किसान बड़े असमंजस में है कैसे करें असली खाद की पहचान

Leave a Comment