किसानों को नकली खाद या दवाई बेचने वाले अब सिर्फ जुर्माने से नहीं छूटेंगे होगी कड़ी कार्यवाही, जाने कृषि मंत्री ने क्या कहा

नकली और दवाई बनाने वालो की खैर नहीं कृषि मंत्री ने कर दिया ऐलान, होगी कड़ी सजा, दोबारा फिर नहीं करेंगे ऐसा काम-

नकली खाद और दवाइयां

किसानों को नकली खाद बेचने वाली कई कंपनियों का हाल ही में पर्दाफाश हुआ है। जैसा कि आपने देखा राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में कुछ कंपनियां नकली खाद बनाकर बेंच रही थी। जिससे किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा था। किसानों का पैसा पूरी तरह से बर्बाद हो रहा था। लेकिन कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बड़ी राहत की खबर दी है। जिसे अब इस तरह मामले के सामने आने की गुंजाइश बेहद कम हो जाएगी।

नकली खाद और बीज बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही

नकली खाद और बीज बनाने वालों के ऊपर अभी तक शख्त कार्रवाई नहीं की जाती थी। जिसमें अगर कोई नकली खाद या बीज बनाने वाली कंपनियों पकड़ी जाती थी तो जुर्माना लेकर उन्हें छोड़ दिया जाता था। लेकिन कृषि मंत्री ने कहा उन पर कड़ी कार्यवाही होगी। जिससे इस तरह का काम करने का दोबारा मौका ही नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़े- सभी किसानों को तारबंदी के लिए मिल रहे 56 हजार रु, जंगली जानवरों से बचाए अपनी फसल, जाने कैसे मिलता है फायदा

विकसित कृषि संकल्प अभियान

हाल ही में हुए विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए। जिसमें नकली खाद और नकली दवाई बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही के बारे में भी सरकार ने किसानों को भरोसा दिलाया है। कृषि मंत्री का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार बड़ा कानून लेकर आ रही है। जिससे जल्दी उन पर बड़ा दबाव बनेगा।

यहां करें शिकायत

इस समय खरीफ सीजन की फसलों की खेती में किसान जुटे हुए हैं। जिसमें अगर खाद बीज प्रेस्टीसाइड खरीदते समय उन्हें किसी तरह की दिक्कत नजर आती है तो वह जिला कृषि अधिकारी या फिर कृषि निदेशक से शिकायत कर सकते हैं। अगर खाद, बीज की दुकान पर कोई गड़बड़ी चल रही है तो उसकी जानकारी दे सकते हैं।

यह भी पढ़े- गेहूं में लग रहे घुन या कीड़े तो आइये बताते हैं फ्री का उपाय, जिससे गेहूं के कीड़े होंगे छूमंतर

Leave a Comment