100 बार धन्यवाद करो चाचा का, खोल दिया झोल का पोल, अब सब्जी वाला नहीं दे पायेगा तराजू से धोखा, Video से सीख लीजिये ट्रिक

100 बार धन्यवाद करो चाचा का, खोल दिया झोल का पोल, अब सब्जी वाला नहीं दे पायेगा तराजू से धोखा, Video से सीख लीजिये ट्रिक। फिर जितना देंगे पैसा उतनी ले पाएंगे सब्जी।

100 बार धन्यवाद करो चाचा का

सोशल मीडिया पर आजकल हर तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए बड़े काम का वीडियो लेकर आए हैं। जिससे बताई ट्रिक को देखने के बाद आपके साथ कोई सब्जी या फल वाला धोखा नहीं कर पाएगा। जी हां आपको बता दे की एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप वीडियो में दिखने वाले चाचा का सौ बार धन्यवाद करना चाहेंगे। क्योंकि उन्होंने एक कमाल की ट्रिक बताई है। जिसके बाद अब आप अगर सब्जी लेने जाते हैं तो आपके साथ कोई भी धोखाधड़ी नहीं हो पाएगी, तो चलिए जानते हैं इस वीडियो में क्या है।

सब्जी वाला नहीं दे पायेगा तराजू से धोखा

कई ऐसे दुकानदार होते हैं जो सब्जी देते समय ग्राहकों के साथ धोखा कर देते हैं। उनसे जितनी कीमत लेते हैं उतनी उनको सब्जी नहीं देते हैं। यानी कि जब वह तराजू से सब्जी नापते हैं तो उस समय धोखा-धड़ी कर देते हैं। जिसका एक वीडियो एक तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सब्जी बेचने वाले एक चाचा ने खुद ही बताया है कि कैसे एक सब्जी वाला ग्राहक के साथ झोल कर सकता है। जिसमें उन्होंने तराजू दिखाकर खुद ही समझा दिया है कि आपको कैसे इस झोल को पकड़ लेना है तो चलिए जानते हैं सब्जी लेते समय हमें कैसे पता चलेगा की सब्जी वाला नाप तोल में धोखा कर रहा है।

यह भी देखें-

Video से सीख लीजिये ट्रिक

नीचे लगे वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति फल बेच रहा है और उसके हाथों में तराजू भी है। उन्होंने बताया कि तराजू की जो चैन होती है उसे ऊपर फंसा दिया जाता है। जिससे एक ग्राहक को धोखा हो जाता है। उसे लगता है कि हमें सही मात्रा में सब्जियां या फल मिल रहे है। लेकिन ऐसा नहीं होता। जैसे ही वह चैन चढ़ाते हैं पूरा पासा पलट जाता है। आइये आप खुद इस वीडियो में देखिए।

इस वीडियो को अभी तक 4 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है, और कई लोगों ने इस बार कमेंट भी किया हुआ है। दरअसल, यह वीडियो इंस्टाग्राम में शेयर किया गया है। जिसे imranmalik077 नाम के अकाउंट द्वारा पोस्ट किया गया है, तो अगर आपको यह लग पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करके उन्हें भी सतर्क कर सकते हैं।

यह भी देखें-

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद