आज के समय में मार्केट में कई प्रकार के जहरीले कीटनाशकों के इस्तेमाल वाली सब्जियां आती है। जिसके चलते लोगों की सेहत पर इसका बहुत ज्यादा असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई लोग घर पर ही सब्जियां उगाना पसंद करते हैं जिससे कि उन्हें स्वस्थ सब्जियां प्राप्त हो और उनके सेहत पर इसका कोई असर न पड़े। आज हम आपको ऐसे ही घर में कद्दू कैसे उगा सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
घर में उगाए कद्दू
अगर आप भी घर में कद्दू उगाना चाहते हैं और आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें कि कद्दू उगाने का सबसे सही समय मार्च होता है। इसके अलावा आपको बता दे की आपको इसे उगाने के लिए या तो गमले का इस्तेमाल करना होगा या फिर आप इसको छत पर बड़े-बड़े टायरों में मिट्टी भर के भी उसमें उगा सकते हैं।
यह भी पढ़े: किसानों को दिन दौगुनी और रात चौगुनी तरक्की देगी इस फसल की खेती, जाने खेती का सही तरीका
कद्दू उगाने का तरीका
कद्दू उगाने के लिए सबसे पहले आपको मिट्टी की जरूरत पड़ेगी इसमें आपको जैविक खाद और नीम की खली का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद आपको नीम की खली और जैविक खाद को अच्छे से मिट्टी में मिला ले उसके बाद में इसको गमले में या फिर टायर में भर दे इसके बाद आपको इस मिट्टी में कद्दू के बीज लगा देने हैं। इस बात का ध्यान रखें की बीज लगभग 2 से 3 इंच की गहराई पर लगाना चाहिए। इस बात का क्या खास ध्यान रखें की इस पर धूप जरूर लगे।
कद्दू के पौधो की देखभाल
कद्दू को रोजाना एक बार पानी देना बेहद आवश्यक होता है। कद्दू के पौधों को समय-समय गोबर खाद जरूर दें। इसके अलावा आपको इस बात का ध्यान रखना है कि इसमें किसी प्रकार कीट का खतरा न हो उसके लिए आपको समय-समय पर नीम के तेल का छिड़काव करते रहना है। इससे पेड़ सुरक्षित रहेगा। कद्दू को तैयार होने में लगभग 90 से 120 दिन का समय लग जाएगा इसके बाद आप इसकी तुड़ाई करके इसका इस्तेमाल आराम से कर पाएंगे।
यह भी पढ़े: अमरूद के पेड़ पर लगेंगे सैकड़ो फूल, फलों से लद जाएगा पौधा, जाने जबरदस्त देसी उपाय