आसान सा फार्मूला अपनाए और ठंड में तुलसी को सूखने से बचाए, जाने क्या है यह अनोखा फार्मूला
तुसली का पौधा सूखने से बचाने के कुछ फॉर्मूले
तुलसी का नाम तो आपने सुना ही होगा। आपको यह भी पता होगा कि इस घर में लगाना कितना शुभ माना जाता है। लेकिन सर्दियां आ चुकी है अब और ऐसे में तुलसी के सूखने का डर बना रहता है। आज हम आपको तुलसी को सूखने से बचने के लिए कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर में लगी हुई तुलसी को सूखने से बचा सकते हैं। आपको इस बात का ज्ञान तो होगा ही की मौसम के चलते पौधे बहुत प्रभावित होते हैं वह सूख जाते हैं या फिर खराब होने लगते हैं या अन्य दिक्कतें उनकी दिखाई देती है। आज हम आपको इन सभी दिक्कतों से छुटकारा पाने का एक फार्मूला बताएंगे। आइए जानते हैं कि क्या है यह फार्मूला।
फॉर्मूला नंबर 1
अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है और वह सूखने लगा है तो आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि आपको इस पौधे को नीम का पानी देना होगा जो कि इसके लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है।
फॉर्मूला नंबर 2
सर्दियों का मौसम एक कैसा मौसम है जिस समय पानी जरूर से ज्यादा पौधे के लिए अच्छा नहीं माना जाता है तो आप इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको पौधे को कम से कम पानी देना है। ताकि इस पौधे को किसी प्रकार का नुकसान ना हो सके।
फॉर्मूला नंबर 3
आपको तुलसी के पौधे पर खास ध्यान देना होगा सर्दियों के मौसम में आपको मिट्टी को उलट पलट करना होगा थोड़ा बहुत क्योंकि आपको इस बात का ध्यान रखना है कि उसकी जड़ों तक हवा पहुंचना चाहिए। अगर मिट्टी ज्यादा कड़क हो चुकी है तो आपको इसमें थोड़ा बहुत खाद डालना चाहिए ताकि वह थोड़ी नरम बनी रहे और पौधा सही से अपना विकास कर सके।
फॉर्मूला नंबर 4
ठंड के समय में तुलसी के पौधे को अच्छे से पोषण प्राप्त हो सके इसलिए आपको हर 15 20 दिन में इसमें जैविक खाद थोड़ी-थोड़ी मात्रा में देना होगा। इससे पौधा सुखेगा नहीं और मजबूत बनेगा।
फॉर्मूला नंबर 5
तुलसी का पौधा अगर सूखने की कगार पर जा रहा है तो आपको इस बात का ध्यान देना होगा कि इसके सूखी हुई पत्तियों को काट ले और इसको हटा दे ताकि नहीं पत्तियां हो सके और पौधा फिर से हरा भरा हो सके। प्रकार आप इन सभी फॉर्मूलों के जरिए तुलसी के पौधे को सूखने से बचा सकते हैं।