आलू की ये शानदार वेरायटी देती है 1 हेक्टेयर से 35 टन उपज, बम्पर उत्पादन से किसान होंगे रईस

आलू की ये शानदार वेरायटी देती है 1 हेक्टेयर से 35 टन उपज, बम्पर उत्पादन से किसान होंगे रईस। चलिए किसान की तगड़ी कमाई कराने वाली फसल।

आलू की शानदार वेरायटी

आलू की डिमांड साल भर पूरे देश में होती है। आलू की खेती करके किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं। इसीलिए आज हम आलू की एक शानदार वैरायटी की जानकारी लेकर आए हैं। जिसकी खेती में किसान को मुनाफा है। क्योंकि इससे किसानों को भारी भरकम उपज भी मिलेगी। कई राज्यों के किसान इसकी खेती कर सकते हैं यह ज्यादा उपज देने वाली बेहतरीन वैरायटी है। जिससे किसान की अच्छी कमाई हो जाएगी। चलिए आपको इस आलू का नाम और इसे विकसित करने वाले संस्थान के बारे में भी बताते हैं।

आलू की ये शानदार वेरायटी देती है 1 हेक्टेयर से 35 टन उपज, बम्पर उत्पादन से किसान होंगे रईस

यह भी पढ़े- 10 रु की चीज खेतों से दीमक का सफाया कर देगी, Video में देखें किसान भाइयों के लिए अचूक उपाय

1 हेक्टेयर से 35 टन उपज

दरअसल हम कुफरी चिप्सोना-5 वैरायटी के आलू की बात कर रहे हैं। यह कई राज्यों की जलवायु के अनुकूल है। जहां पर उसकी खेती कर सकते हैं। इसका विकास आईसीएआर केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला द्वारा किया गया है। इसकी खेती करने में किसान को 90 से 100 दिन का समय लगेगा। इतने दिनों के बीच में यह तैयार हो जाती है। एक हेक्टेयर में किसान इसकी खेती करते हैं तो 35 टन प्रति हेक्टेयर के हिसाब से उपज मिलेगी।

किसानों को यह बात पता होना चाहिए कि आलू की ये वैरायटी झुलसा रोग के प्रति मध्य प्रतिरोधक क्षमता वाली होती है। इसके रंग की बात करें तो‌ इस आलू के कंद सफेद क्रीम रंग के होते हैं जिनका आकार अंडाकार होता है। चलिए जानते हैं किन राज्यों के किसान इसकी खेती करके मालामाल हो सकते हैं।

इन राज्यों के किसानों के लिए है बेहतर

कुफरी चिप्सोना-5 वैरायटी की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है। जिसमें बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान इसकी खेती कर सकते हैं। यहां की जलवायु आलू के इस वैरायटी के लिए अनुकूल मानी जाती है।

यह भी पढ़े- चारा से बनेगा काला सोना, खरपतवार बेचे पैसे कमाएं, कृषि अवशेष में आग लगाने की जरुरत नहीं

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद