किसानों के लिए आया खुशी का दिन, मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा, लगेगी कृषि प्रदर्शनी, कृषि सखियों को मिलेंगे प्रमाण पत्र

किसानों के लिए आया खुशी का दिन, मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा, लगेगी कृषि प्रदर्शनी, कृषि सखियों को मिलेंगे प्रमाण पत्र। जानिये आज वाराणसी में क्या-क्या करेंगे पीएम मोदी।

किसानों के लिए आया खुशी का दिन

किसानों के लिए बड़ी खबर। आज मिलेगा किसानों को 17वीं किस्त का पैसा। जिसका किसान बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन आपको बता दे कि आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 20,000 करोड रुपए की राशि पीएम मोदी द्वारा वितरित की जाएगी। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पीएम बनने के साथ-साथ आज 18 जून को खुदके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। जिसमें वह सबसे पहले जनता को धन्यवाद करने के साथ-साथ अन्नदाताओं यानी कि किसानों का संबोधन करेंगे। आपको बता दे कि इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में किसान आने वाले हैं। चलिए जानते हैं किसानों के संबोधन के बारे में।

किसानों का होगा सम्बोधन

आज वाराणसी में 50000 किसान सम्मलित होंगे। किसानों का संवाद सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें किसान सम्मान निधि की राशि भी जारी होगी। इसके अलावा कृषि प्रदर्शनी भी लगेगी। साथ ही किसानों से अलग से संवाद करेंगे और कृषि सखियों को सर्टिफिकेट भी देंगे। इन सब के बाद फिर पीएम शहर की तरफ जाएंगे। लेकिन इससे पहले किसानों का संबोधन करेंगे। आपको बता दे की यह किसान संवाद सम्मेलन वाराणस के मेहंदीगंज गांव में होगा। चलिए जानते है पीएम कितने बजे किसानों से मिलेंगे फिर आगे पीएम क्या-क्या करेंगे।

किसानों के लिए आया खुशी का दिन, मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा, लगेगी कृषि प्रदर्शनी, कृषि सखियों को मिलेंगे प्रमाण पत्र

यह भी पढ़े- 20 जून तक का है समय, सिंचाई पाइप लाइन और फाम पौंड में सब्सिडी लेने के लिए करें आवेदन, वर्षा नहीं हुई तो भी फसलों को मिलेगा पानी

आज वाराणसी में क्या-क्या करेंगे पीएम मोदी ?

पीएमसी आने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ता कई दिनों से तैयारी में लगे हुए हैं। वह चाहते हैं कि उनका यह कार्यक्रम बिल्कुल ऐतिहासिक रहे। जिसमें काशी के जो अध्यक्ष हैं दिलीप सिंह पटेल उन्होंने भी इस बारे में जानकारी दी है। जिसमें उनका कहना है कि पीएम खुद चाहते हैं कि हमारे देश के किसान आगे बढे। जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी कि पीएम 4:00 बजे कृषि सम्मेलन में आएंगे और 50000 से अधिक किसानों को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे। यह उनका अंतिम पड़ाव होगा। आपको बता दे की विश्वनाथ धाम में गंगा दशहरा का समारोह चलाया जा रहा है। जिसमें पीएम भी सम्मिलित होंगे और डमरू वादन के साथ-साथ शंख ध्वनि और मंत्र के साथ उनका स्वागत किया जाएगा।

फिर पीएम पूजा करेंगे और गर्भ गृह में तकरीबन 7 मिनट का समय बिताएंगे। इस तरह आज का पूरा दिन का दौरा उनका रहेगा। लेकिन यहां पर किसानों को आज राहत मिलेगी। कई दिनों से वह इंतजार कर रहे थे कि कब लोकसभा चुनाव खत्म हो और उनको पीएम किसान की 17वीं किस्त मिले।

यह भी पढ़े- सरकार दे रही 3 लाख, तो साहूकारों के आगे हाथ क्यों फैलाना, जानिये किसानों को खेती के लिए कैसे मिल रहा पैसा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद