मनी प्लांट की पत्तियों को हरा भरा करने की सीक्रेट ट्रिक, बस मिट्टी में डालें 3 दिन पुरानी ये चीज रॉकेट की तरह बढ़ेगी बेल, जाने नाम

On: Saturday, September 27, 2025 1:00 PM
मनी प्लांट की पत्तियों को हरा भरा करने की सीक्रेट ट्रिक, बस मिट्टी में डालें 3 दिन पुरानी ये चीज रॉकेट की तरह बढ़ेगी बेल, जाने नाम

ये घोल मनी प्लांट की बेल को तेजी से बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी होता है इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर नुट्रिशन देते है। जिससे मनी प्लांट की पत्तियां पीली नहीं होती है तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।

मनी प्लांट को हरा भरा करने की सीक्रेट ट्रिक

मनी प्लांट एक बहुत ही लोकप्रिय और शुभ पौधा है इसे पानी और मिट्टी दोनों में उगाया जा सकता है। ये न केवल घर को हरा-भरा और सुंदर बनाता है बल्कि वास्तु और फेंगशुई में भी इसे सौभाग्य और धन-समृद्धि लाने वाला माना गया है। कई बार मनी प्लांट की पत्तियां समय से पहले पीली पड़ने लगती है ऐसे में पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है। आपको बता दें मनी प्लांट को ढीली और उपजाऊ मिट्टी पसंद होती है मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट को मिलाना चाहिए। इसके अलावा मनी प्लांट को लगाने के लिए हम आपको एक बहुत पौष्टिक पॉवर बूस्टर लिक्विड के बारे में बता रहे है। इस लिक्विड खाद को आप घर ही बना सकते है।

मनी प्लांट में डालें 3 दिन पुरानी ये चीज

मनी प्लांट को हरा भरा रखने के लिए हम आपको सरसों पाउडर और चाय पत्ती पाउडर से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है ये मनी प्लांट के लिए एक बहुत पौष्टिक ऑर्गेनिक खाद है। इस फर्टिलाइजर में नाइट्रोजन, पोटेशियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे कई अन्य गुण होते है जो मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने और पत्तियों को चमकदार बनाने में मदद करते है। चाय पत्ती मिट्टी की संरचना सुधारती है और जल धारण क्षमता को बढ़ाती है। ये एक प्राकृतिक जैविक खाद है जो बिना कोई रसायन के मिट्टी को समृद्ध करती है और उसकी गुणवत्ता को बढ़ाती है। जिससे मनी प्लांट की बेल बढ़ती है।

कैसे करें प्रयोग

मनी प्लांट के लिए लिक्विड खाद बनाने के लिए सबसे पहले एक मग साफ पानी को लेना है उसमे एक चम्मच सरसों के दानों के पाउडर और एक चम्मच फ्रेश चाय पत्ती के पाउडर को डालकर तीन दिन के लिए छोड़ देना है। तीन दिन बाद इस लिक्विड को तीन गुना पानी में मिलाकर मनी प्लांट में एक मग भरकर डालना है बचे हुए फर्टिलाइजर को स्टोर करके भी रख सकते है इसका उपयोग हफ्ते में एकबार पौधे में कर सकते है। जिससे मनी प्लांट की बेल काफी फ़ास्ट बढ़ती है और नई नई पत्तियों से घनी होती है।

यह भी पढ़े Kitchen Gardening Tips: घर में मसालेदार पौधे लगाएं घर के खाने का स्वाद बढ़ाएं, सेहत और स्वाद का हैं जबरदस्त कॉम्बो पैक, जाने नाम