ये चीजें गुड़हल के पौधे को कीटों से मुक्त रखने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इनमे मौजूद तत्व पौधे के लिए एक प्राकतिक कीटनाशक काम करते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
सैकड़ों फूलों से भर जाएगी पौधे की डाल
अक्सर गुड़हल के पौधे की डालों और पत्तियों पर सफेद कीड़े चिपके हुए होते है जो पौधे को खराब कर पौधे की ग्रोथ और फूलों के विकास में रूकावट डालते है जिससे पौधा पूरी तरह से खराब होने लगता है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बने कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे में चिपके सभी कीडों को जड़ से खत्म करता है इस घोल को आप अपने घर ही बहुत आसानी तैयार कर सकते है। बस आपको घर में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। तो चलिए जानते है कौन सी चीजें है।

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज
गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको खाने वाला बेकिंग सोडा, नीम के तेल और शैम्पू से बने कीटनाशक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है बेकिंग सोडा गुड़हल के पौधे को फंगल रोगों को रोकने और कीटों से बचाने के लिए बहुत लाभकारी होता है बेकिंग सोडा में एंटीफंगल गुण होते है और ये पाउडर फफूंदी और अन्य फंगल रोगों सफ़ेद मिलीबग को रोकने में मदद करते है।नीम का तेल एक प्राकृतिक उत्पाद और प्रभावी कीटनाशक है नीम के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते है जो गुड़हल के पौधे में चिपके कीड़ों को जड़ से खत्म करने के लिए उपयोगी होते है शैम्पू पत्तियों की सतह से धूल और गंदगी को हटाता है जिससे पत्तियां साफ और स्वस्थ दिखती है शैम्पू का इस्तेमाल पौधे को कीटों से बचाने में मदद करता है क्योंकि कीटों को शैम्पू-साबुन की गंध पसंद नहीं होती है।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में बेकिंग सोडा, नीम के तेल और शैम्पू से बने कीटनाशक फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसमें आप खट्टे नींबू को भी डाल सकते है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक चम्मच नीम का तेल, एक चम्मच नींबू रस और एक रूपए वाले शैम्पू को डालकर अच्छे से घोलना है फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भर पौधे में अच्छे से स्प्रे करना है और जहां कीड़े है वहां तो तेज-तेज स्प्रे का प्रेशर देना है जिससे पौधे में लगे कीड़ों का जड़ से सफाया होगा। इसका उपयोग हफ्ते में 2 बार करना है।