12 महीने चलने वाला तगड़ा Business, इस विदेशी फल की खेती से होगा बम्पर मुनाफा, बच्चों से लेकर बूढ़े तक की पहली पसंद, अभी शुरू करें बन जाओगे करोड़पति…!
नमस्ते दोस्तों आज आज इस साल की खेती की बात कर रहे हैं वह एक ऐसा तगड़ा पहले जो कि विदेशी फल के नाम से इस फल को जाना जाता है विदेश में क्योंकि इसकी खेती बहुत ही अधिक मात्रा में की जाती है भारत में इस पल की खेती बहुत ही काम की जाती है और इस फल का नाम अनानास है जो की पिंक अनानास है अपने नॉर्मल अनानास तो बहुत ही देखे होंगे पर आज आपके लिए पिंक अनानास की खेती लेकर आए हैं जो कि आपको लाखों रुपए का मालिक बना देगी जैसा कि आपको पता है आजकल खेती किस ने नंबर वन बिजनेस में चल रही है अगर आप इस खेती किसानी का बिजनेस करते हैं तो आपको काफी अधिक मुनाफा देखने को मिलेगा और सबसे अच्छी बात यह पिक अनानास यह बारहमासी खेती मानी जाती है इस खेती को तो चलिए शुरू करते हैं ऐसे फसल की खेती कैसे की जाती है।
पिंक अनानास की खेती कैसे की जाती
अनानास की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले पौधे की जरूरत होती है। पौधे आपको नर्सरी में बहुत ही आराम से मिल जायेगे। अनानास की फसल में पुष्पन रोपाई के 10-12 माह में बाद प्रांरम्भ हो जाती है तथा फल तैयार होने तक 15-18 माह का समय लग जाता है। इसकी कटाई मई से अगस्त माह में की जाती है। फल के रोग में परिवर्तन आना इसकी तुड़ाई का संकट होता है जब फल का रंग हरे से लाल होने लगता है। और इस फल को उगने में करीबन 12 से 13 महीने का समय लगता है।
पिंक अनानास की कमाई
पिंक अनानास की खेती बहुत शानदार खेती है। पिंक अनानास के पौधे में एक पौधे में एक ही फल लगता है। उदाहरण से समझिए यदि आप एक पेड़ से एक अनानास प्राप्त करते हेतु आपको उसे पेड़ से अनानास दोबारा प्राप्त नहीं होगा दूसरे फल को प्राप्त करने के लिए इसकी खेती फिर से करनी होगी यही कारण है कि इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ती है और अनानास का भारत दूसरे देशों में करता है और विशेष रूप से भारत सरकार की ओर से बाजारों में इस फूड प्रोसेस के माध्यम से बेचा जाता है। इसकी खेती से आपको महीने का 60 से 70 हजार रूपये कमा सकते है।
पिंक अनानास की खेती में कितनी आयेगी लागत
साल 2020 में कंपनी ने ‘पिंकग्लो अनानास’ लॉन्च किया था, जिसका गूदा गुलाबी रंग का होता है। शुरूआत में इस अनानास की खेती करने के लिए आपको सिर्फ 70 हजार रूपये की लागत आयेगी। आपको सिर्फ एक बार 70 हजार रूपये लगाने की जरूरत होगी। अगर आप इस पिंक अनानास की एक एकड़ में आपको लाखों रूपये का मुनाफा देखने को मिलेगा।