आलू की खास किस्म केवल 70 दिनों में करके देगी लाखों की कमाई, पूरी दुनिया में इसकी खूब डिमांड

आलू की खास किस्म केवल 70 दिनों में करके देगी लाखों की कमाई, आइए इस किस्म के बारे में विस्तार से जानते है, आज हम आपको ऐसी आलू की किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको केवल 70 दिनों में अच्छी कमाई करके देगी। आलू की खेती करके किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। आलू की मार्केट में हमेशा ही खूब डिमांड बनी रहती है। आलू की खेती के जरिए कम दिनों में अच्छा मुनाफा कमा सकता है। आईए जानते हैं आलू की ऐसी कौन सी किस्म है जो आपको कम दिनों में अच्छा मुनाफा कमा कर देगी इस किस्म का नाम क्या है जानते हैं।

आलू की खास किस्म

भारत भर में क्या पूरी दुनिया में ही आलू की खूब डिमांड बनी रहती है। आलू एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल हर सब्जी के साथ में किया जाता है। आलू की खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कम समय में कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े: इस सीजन जमीन के अंदर उगने वाली इन सब्जियों की खेती से किसान भाई होंगे मालामाल, इतनी कमाई होगी कि लग जाएगा पैसों का ढेर

आलू की इस किस्म का नाम कुफरी अशोक या पीजे – 376 है। इस किस्म को पकने में लगभग 70 से 80 दिन का समय लग जाता है। यह किम 70 से 80 दिन में पककर खेत से निकालकर मार्केट में बेचने के लिए तैयार हो जाती है।

इस किस्म की खेती कहां की जाती है

आलू की इस खास किस्म की खेती उत्तर भारत के लगभग हर राज्य में इस किस्म की खेती की जाती है। इतना ही नहीं इसका उत्पादन प्रति है लगभग 150 से 200 क्विंटल तक हो जाता है। इस खेती से किसान तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

आलू से कमाई

आलू की इस किस्म से कमाई की अगर बात करते हैं तब यह आलू की किस्म अच्छा खासा मुनाफा आपको कम कर देगी। मार्केट में हर समय इस आलू की खूब ज्यादा डिमांड रहती है जिसके चलते आप इसे लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद