ये चीज नीलगाय से फसल को सुरक्षित रखने के लिए बहुत प्रभावी और लाभकारी साबित होती है क्योकि इसकी गंध बहुत तेज होती है जो नीलगाय को बिलकुल भी पसंद नहीं होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
फसल को नीलगाय से बचाने का 50 रु का जुगाड़
गाय के बारे में तो हम सब जानते हैं। भारत में गौ माता को लोग पूजते हैं। लेकिन आज कल नीलगाय भी काफी ज्यादा प्रचलित है। आप में से ज्यादातर लोगों ने नीलगाय के बारे में सुना भी होगा और देखा भी होगा। नीलगाय के आतंक से किसान कुछ ज्यादा परेशान रहते है क्योकि नीलगाय खेत में घुस कर खेत में लगी फसल को चट से साफ कर जाती है और अपने पैरों तले कुचल कर चली जाती है जिससे किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है और खेत में लगी फसल पूरी नष्ट हो जाती है ऐसे में किसान कई तरह के महंगे-महंगे जाली, तारबंदी वाले उपाय करते है आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बता रहे है जो नीलगाय को खेत से कोसों दूर रखने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है इस घोल को अपने घर में ही मात्रा 50 से 60 रूपए में आसानी से तैयार कर सकते है।

ये चीज नीलगाय को खेत से रखेगी कोसों दूर
खेत में लगी फसल को नीलगाय से सुरक्षित रखने के लिए हम आपको गाय के गोबर, गौमूत्र, अंडे, निरमा पाउडर और नीम के पत्ते से तैयार घोल के बारे में बता रहे है गाय के गोबर, गौमूत्र और अंडे की गंध नीलगाय को बिलकुल भी पसंद नहीं होती है ये गंध नीलगाय को खेत से दूर रखने के लिए बहुत प्रभावी और असरदार साबित होती है नीम के पत्ते की कड़वाहट से नीलगाय खेत में लगी फसल को मुँह में ही नहीं रख सकती है इसके अलावा नीम के पत्ते फसल को कीट रोग से भी बचाएंगे क्योकि नीम के पत्ते फसल के लिए जैविक कीटनाशक का काम करते है। निरमा पाउडर चिकनाहट के लिए बहुत अच्छा होता है।
कैसे करें उपयोग
खेत में लगी फसल को नीलगाय से सुरक्षित रखने के लिए गाय के गोबर, गौमूत्र, अंडे, निरमा पाउडर और नीम के पत्ते से तैयार घोल का उपयोग बहुत ज्यादा गुणकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 10 लीटर पानी में आधी बाल्टी गाय का गोबर, 3 लीटर गौमूत्र, 3 से 4 अंडे, 10 रूपए वाला निरमा पाउडर, और नीम के पत्तों का पेस्ट को पानी में डालकर अच्छे से घोलना है। फिर इस घोल को खेत के किनारे चारों तरफ अच्छे से छिड़काव करना है जिससे इसकी गंध से नीलगाय खेत के आस पास भी नहीं भटकेगी। इस घोल को तैयार करने के लिए मात्र आपके 50 से 60 रूपए लग सकते है क्योकि गाय का गोबर, गौमूत्र और नीम के पत्ते तो आपको आपके घर के आस-पास ही मुफ्त में मिल जायेगा। बस आपको 3 से 4 अंडे और 10 रूपए वाला निरमा पाउडर ही खरीदना पड़ेगा।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।