नींबू के सूखे बेजान पौधे को भी फलदार बनाने के लिए ये चीज बहुत लाभदायक साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को अधिक पोषण देते है जिससे पौधे में बहुत फल लगते है।
1 चुटकी ये चीज नींबू के पौधे में फूंक देगी जान
नींबू के पौधे में फलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए लोग तरह तरह के उपाय करते है लेकिन आज हम आपको नींबू पौधे को फलदार बनाने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो बहुत प्रभावशाली चमत्कारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे पौधे में पोषक तत्व की कमी तेजी से पूरी होती है। ये चीज आपको मार्केट में खाद की दुकान में बहुत आसानी से मिल जाएगी इसको सिर्फ एकबार ही पौधे में डालने से अनगिनत लाभ देखने को मिल जाते है। ये न केवल पौधे में नींबू की पैदावार को बढ़ाता बल्कि नींबू के फल फटने जैसी समस्या को भी खत्म करता है।

नींबू के पौधे में डालें ये जादुई चीज
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको कैल्शियम नाइट्रेट के बारे में बता रहे है एक पावरफुल उपयोगी उर्वरक है जो नींबू के पौधे में फलों की गुणवत्ता और वृद्धि को बढ़ाने में फायदेमंद होता है। कैल्शियम नाइट्रेट नींबू के पौधे को आवश्यक कैल्शियम और नाइट्रोजन प्रदान करता है जिससे पौधा मजबूत और स्वस्थ होता है ये फलों के आकार, रंग, चमक और भंडारण क्षमता को बढ़ाता है और फलों के फटने या सड़ने जैसी समस्याओं को कम करता है जिससे नींबू की उपज जबरदस्त होती है। नींबू के पौधे में कैल्शियम नाइट्रेट का उपयोग जरूर करना चाहिए।
ऐसे करें इस्तेमाल
नींबू के पौधे में कैल्शियम नाइट्रेट का इस्तेमाल बहुत गुणकारी और असरदार साबित होता है। इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले नींबू के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में एक से दो चुटकी कैल्शियम नाइट्रेट को डालना है और अच्छे से मिट्टी में मिला देना है ऐसा करने से पौधे को धीरे धीरे महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलते रहेंगे जिससे सूखे बेजान पौधे में भी हरे-हरे ताजे फल लगने लगेंगे। आपको बता दें इसका उपयोग महीने में सिर्फ एक बार ही करना है। एकबार में ही पौधे में फायदे देखने को मिल जायेंगे।