गुड़हल के पौधे में मिलीबग हटाने का धांसू उपाय, बिना एक पैसा खर्च करे पौधा होगा फूलों से भरा बस डालें ये चीज, जाने नाम

On: Tuesday, October 21, 2025 10:00 AM
गुड़हल के पौधे में मिलीबग हटाने का धांसू उपाय, बिना एक पैसा खर्च करे पौधा होगा फूलों से भरा बस डालें ये चीज, जाने नाम

गुड़हल के पौधे लगे मिलीबग को हटाने के लिए ये ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड बहुत लाभदायक होता है इसमें मौजूद तत्व पौधे में लगे सभी प्रकार के इन्सेक्ट को खत्म कर देते है और पौधे को स्वस्थ बनाते है।

गुड़हल के पौधे में मिलीबग हटाने का धांसू उपाय

गुड़हल एक खूबसूरत फूलदार पौधा है जो सालभर खिलने वाला और कम देखभाल में पनपने वाला पौधा है। कई बार कुछ लोगों के पौधे में मिलीबग का अटैक देखने को काफी ज्यादा मिलता है ऐसे में पौधे को मिलीबग से मुक्त बनाने के लिए आज हम आपको बहुत ही फायदेमंद इंसेक्टिसाइड के बारे में बता रहे है। इसे आप अपने घर में चुटकियों में आसानी से बना सकते है। इसमें मौजूद तत्व पौधे को वभिन्न प्रकार के पोषक तत्व प्रदान करते है और फूलों कलियों की पैदावार को बढ़ाते है। तो चलिए जानते है कौन सा इंसेक्टिसाइड है।

गुड़हल के पौधे में डालें ये इंसेक्टिसाइड

गुड़हल के पौधे में मिलीबग को हटाने के लिए हम आपको करेले के छिलके के रस से बने कीटनाशक के बारे में बता रहे है ये एक 100 %ऑर्गेनिक पेस्टीसाइड है जो गुड़हल के पौधे को कीटों से कोसों दूर रखने में मदद करता है। करेले के छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टेरियल, आयरन, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे तत्व पाए जाते है। जो गुड़हल के पौधे की वृद्धि के लिए फायदेमंद साबित होते है। करेले के छिलके से बने कीटनाशक का प्रयोग गुड़हल के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें प्रयोग

गुड़हल के पौधे में करेले के छिलकों का उपयोग करने के लिए सबसे पहले छिलकों को पीस लेना है और रस को छानकर एक लीटर पानी में मिला लेना है और इस लिक्विड कीटनाशक को स्प्रे बोतल में भर कर गुड़हल के पौधे में जहां कीड़े चिपके है वहां प्रेशर से तेज स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे में लगे सारे कीड़े खत्म हो जायेंगे और पौधा एकदम स्वस्थ रहेगा। जिससे पौधे में बहुत ज्यादा संख्या में फूल खिलना प्रारंभ हो जायेंगे।

यह भी पढ़े कड़कड़ाती ठंड में भी हीरे जैसी चमकेगी जेड प्लांट की पत्तियां, पौधे में निकलेगी नई ग्रोथ बस डालें ये चमत्कारी खाद