मध्य प्रदेश में 11 जनवरी को किसान सम्मेलन शुरू होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि वर्ष 2026 की घोषणा करेंगे।
भोपाल में किसान सम्मेलन का आयोजन
मध्य प्रदेश राज्य सरकार किसानों के हित में कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिससे किसानों की आर्थिक मदद की जाती है तथा उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए जरूरी जानकारी भी दी जाती है। इसी क्रम में 11 जनवरी 2026 को भोपाल में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा, जो किसानों के लिए एक बेहद खास दिन होने जा रहा है। इस दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृषि वर्ष 2026 की औपचारिक घोषणा करेंगे। कृषि वर्ष को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी, अब इसे औपचारिक रूप से शुरू किया जा रहा है।
कृषि वर्ष 2026 में क्या रहेगा खास
किसानों के हित में सरकार की योजनाएं पहले से चल रही हैं, लेकिन कृषि वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ किसानों को और भी लाभ मिलने की उम्मीद है। सरकार किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार सृजन पर विशेष फोकस करेगी। सभी गतिविधियां तीन वर्षों के लक्ष्य के साथ संचालित की जाएंगी। इसके तहत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की जानकारी दी जाएगी, प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और भ्रमण कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे, जिससे किसान अन्य क्षेत्रों से उन्नत कृषि तकनीक सीख सकें।
इसके अलावा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी, निर्माण आधारित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा और सिंचाई सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा।
किसान सम्मेलन में कई जिलों के किसान होंगे शामिल
भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले इस किसान सम्मेलन में प्रदेश के कई जिलों के किसान शामिल होंगे। सोमवार को मंत्रालय में कृषि एवं अन्य विभागों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई। इस प्रकार किसानों के लिए नया साल बेहद खास होने जा रहा है।
यह भी पढ़े- मक्का किसानों के लिए खुशखबरी, लॉन्च हुई नई स्कीम, अब नहीं गिरेगा भाव, MIP हुआ तय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













