दोगुनी होगी चने की पैदावार, भैया ने बताया गजब का सस्ता जुगाड़, Video में देखें बिना मेहनत उपज कैसे बढ़ाएं। जिससे किसान भाइयों का काम हो जाए आसान।
दोगुनी होगी चने की पैदावार
नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए चने की खेती से जुड़ा कमाल का जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसे आप बिना मेहनत और कम समय में चने के उपज को बढ़ा सकते हैं। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसमें चने की पैदावार को बढ़ाने के लिए उपाय बताए गए हैं। इससे किसान भाइयों को मदद मिलेगी। चलिए तब वीडियो देखते हैं लेकिन उससे पहले समझेंगे कि आखिर यह काम कैसे करेगा।
भैया ने बताया गजब का सस्ता जुगाड़
चने की उपज बढ़ाने के लिए किसान भाई उसकी खोटाई / कटिंग करते हैं। जिससे ज्यादा शाखाएं आये और हमें ज्यादा चना प्राप्त हो। लेकिन कटिंग करना भी आसान नहीं होता। किसानों को दिन भर खेतों में बैठकर कटिंग करनी पड़ती है। इसीलिए किसान भाई द्वारा बताये गए 3जी कटिंग करने का यंत्र लेकर आये है, जिससे पूरे खेत की कटिंग फटाफट कर सकते हैं। चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे।
यह भी देखें- 10 रु की चीज खेतों से दीमक का सफाया कर देगी, Video में देखें किसान भाइयों के लिए अचूक उपाय
Video में देखें बिना मेहनत उपज कैसे बढ़ाएं
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इस जुगाड़ को बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। जिससे कोई भी इसे अपने हाथों से बना सकता है। नहीं तो किसी विशेषज्ञ से बनवा सकते हैं। इसे बनाने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा और एक बार बनाने के बाद किसान इसे अपना काम आसान कर लेंगे। कम समय में कटिंग हो जाएगी।
अगर आपके साथी किसान भाई चने की खेती करते है तो उन्हें यह लेख शेयर कर सकते है। बता दे कि यह वीडियो @kisanmind द्वारा पोस्ट किया गया है।
यह भी देखें- फटी जींस से बना आम तोड़ने का जुगाड़, Video में देखें माली भैया का फल तोड़ने का टिकाऊ यंत्र