बंजर भूमि में करे हाथो को रंगने वाली मेहंदी की खेती, कम लागत में होगा मोटा मुनाफा, जानें कैसे करें मेंहदी की खेती।
हाथो को रंगने वाली मेहंदी
आज हम मेहदी की खेती के बारे में बात करेंगे। अभी तक तो हम लोग बाजार से लाते थे मेहदी और हाथो और बालो में लगाते थे। अब हम इसकी खेती खुद करेंगे और अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है। मेहंदी पूरी दुनिया में बिकती है। मेहंदी का बिजनेस करना चाहते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं।
वहीं जो लोग इसकी खेती नहीं करना चाहते हैं, लेकिन चाहते हैं कि घर में इस्तेमाल होने वाली मेहंदी की मात्रा कम से कम हो और पूरी तरह से जैविक हो, तो वे भी अपने घर में मेहंदी का पौधा लगा सकते हैं। इसका बिजनेस और इसकी खेती दोनों ही बेहद आसान है तो आइए जानते हैं कि आप इसकी खेती करके कैसे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
मेहंदी की खेती
मेहंदी की खेती करना बहुत ही आसान है। मेहंदी की खेती के लिए खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए। बारिश का मौसम आए तो खेत को रोटावेटर से अच्छे से जोत लें और फिर उसमें मेहंदी के पौधे लगा दें। मेहंदी के पौधे लगाने के दो तरीके हैं, पौधों के बीच की दूरी दो फीट और लाइनों के बीच की दूरी इंटीग्रेटेड फार्मिंग एरिया के हिसाब से आपको 5 से 10 मिनट की जरूरत होती है।
अब आपको करना ये है कि खेत में किसी भी तरह से पानी नहीं डालना है, जितना कम पानी देंगे उसकी क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी। मेहंदी की खेती के लिए आपको सिर्फ बारिश पर निर्भर रहना होगा, मेहंदी बहुत कम बारिश में भी बहुत अच्छे से फुटकती है। ये बहुत तेजी से बढ़ती है।
यह भी पढ़े – मक्के के खेत में खरपतवार का निशान मिटा देगा ये धांसू टूल, Video में देखिये उड़ा रहा गर्दा, जानिये कहाँ मिलेगा
मेहंदी की कटाई
मार्च और अप्रैल में मेहदी की पहली कटाई करनी चाहिए। कटाई की सरल विधि यह है कि इसे जमीन से 2 से 3 इंच ऊपर से काटा जाए। इसके बाद आप देखेंगे कि यह आपको हर साल अक्टूबर-नवंबर और मार्च-अप्रैल में दो उपज देगा। मेहंदी की जड़ें अच्छी तरह से स्थापित होंगी और पौधा तेजी से बढ़ेगा। समय-समय पर खरपतवारों को नष्ट करते रहें। किसी भी तरह के रसायन उर्वरक का उपयोग न करें।
मेहंदी की खेती से कमाई
आप इसकी खेती साधारण तरीके से करें। एक एकड़ के अंदर 500 से 600 किलो मेहंदी निकलती है। इसकी पत्तियां क्वालिटी के हिसाब से करीब 7,000 से 15,000 रुपये प्रति क्विंटल बिकती हैं। मेहंदी बेचकर आप 50,000 रुपये कमा सकते हैं, काफी अच्छा मुनाफा है।
यह भी पढ़े – हरे नहीं काले अमरुद की खेती से बदल जायेगी तिजोरी की तकदीर, पैसो की नहीं होगी कमी, जानिये इसकी खेती कैसे करें