दोबारा नीलगाय नहीं करेगी फसल का नुकसान, एक बार यह उपाय किया तो पड़ोसी कहेंगे की यह क्या हुआ, 1 साल तक नहीं भटकेंगी नीलगाय।
जैसा की खेती किसानी करना बेहद ही मुश्किल होता है और उससे भी मुश्किल काम आपने फसलों को जानवरों से बचाना होता है। आजकल गांव में जगह-जगह नीलगाय की संख्या भी तेजी से बढ़ गई है. जो कि हमारे फसलों को बर्बाद कर देती है। इसके अलावा कई पक्षियों और किट-पतंग का भी आतंक बेहद फैल गया है। ऐसे में किसानों के लिए खेती करना और बोई हुई फसलों को बचाना बेहद ही मुश्किल हो चुका है. कुछ ऐसे किसान खेतों में इंसान या फिर जानवर के पुतले लगा देते हैं, ताकि उनकी फसल बर्बाद ना हो, जबकि कुछ-कुछ, तरह-तरह के जुगाड़ कर अपनी फसल को पशु पक्षियों से दूर रखते हैं।
दोस्तों जैसा कि हम आपको बता दे इस उपाय के लिए आपकी ना ज्यादा मेहनत लगेगी और ना ही एक भी रुपए खर्च होगा यह उपाय आप एकदम फ्री में कर सकते हैं वह भी घर बैठे, लेकिन आप इस जुगाड़ से आवारा पशुओं को नहीं भगा सकते। इस उपाय से मात्र सूअर और नीलगाय ही भाग सकती हैं तो आईए देखते हैं यह शानदार उपाय।
नीलगाय भागने के लिए अपनाए ये उपाय
जैसा की हमारे खेत में नीलगाय घुस जाती है और फसलों को खराब कर देते है। उपाय अपनाने के लिए आपको आपको नीलगाय के गोबर को लेना है और गोबर मैं पानी डालकर घोल तैयार कर लें फिर खेत में छिड़क दे. ऐसा करने से 20 से 25 दिनों तक आपके खेतों में नीलगाय नहीं आएगी और आप यह उपाय हर महीने कर सकते जिससे की आपके खेतों में कभी नीलगाय नहीं आएँगी।