गुड़हल के पौधे में लगे ये सफेद कीड़े 5 मिनट में होंगे गायब, 100% कारगर उपाय ऐसे करें

गुड़हल के पौधे में लगे ये सफेद कीड़े 5 मिनट में होंगे गायब, 100% कारगर उपाय ऐसे करें। चलिए जानें फूलों को इन कीड़ो से कैसे बचाएं।

गुड़हल के पौधे में लगे सफेद कीड़े

गुड़हल के पौधे में सफेद कीड़े की समस्या बहुत ज्यादा आ रही है। जिन्हें मिलीबग भी कहा जाता है। इससे पौधे देखने में बहुत ही ज्यादा गंदे लगते हैं और कीड़ों से वजह से शाखाएं सफेद और चिपचिपी हो जाती है। इसके अलावा चीटियों का भी प्रकोप बढ़ जाता है। जिससे हमें ज्यादा फूल भी नहीं मिलते और जो फूल खिलते हैं वह इस्तेमाल करने के लायक भी नहीं रहते हैं। तब अगर आप भी गुड़हल के पौधे में लगे इन सफेद कीड़ों से परेशान है तो चलिए इन्हें फटाफट भगाने का तरीका जानते हैं।

गुड़हल के पौधे में लगे ये सफेद कीड़े 5 मिनट में होंगे गायब, 100% कारगर उपाय ऐसे करें

यह भी पढ़े- FREE का पोटाश खाद घर में बनायें, केमिकल वाले खाद में फालतू के पैसे नहीं करें खर्च, जानें पोटाश फ्री में कैसे बनेगी

कीड़ा भगाऊ घोल बनाने के लिए सामग्री

इस कीड़े भगाऊ घोल को बनाने के लिए आपको नीचे लिखे बिंदुओं में बताई गई सामग्री की आवश्यकता होगी।

  • पानी।
  • एक चम्मच कपड़ा धोने वाला सर्फ।
  • 5 एमएल नीम तेल।
  • एक स्प्रे बोतल /इसके जगह पर आप कोल्ड ड्रिंक की बोतल छेंद करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

कीड़ा भगाऊ घोल बनाने के लिए आपको स्प्रे बोतल में पानी भरना है और उसमें एक चम्मच कपड़ा धोने वाला सर्फ डालना है और 5 एमएल नीम तेल डालना है। उसके बाद इसे अच्छे से मिक्स करके पौधे में जहां पर ढेर सारे आपको कीड़े नजर आ रहे हैं खूब प्रेशर के साथ डाल देना है। जिससे कीड़े गिर जाए और फिर 10 मिनट तक आपको ऐसे ही छोड़ देना है। 10 मिनट बचने के बाद साफ पानी से पौधे को साफ कर देना है। ताकि जो सर्फ लगा है वह हट जाए।

यह भी पढ़े- घर में लगाएं चाय पत्ती का पौधा, ऐसी बनेगी चाय की तारीफ करते रह जाएंगे मेहमान, जानें चाय पत्ती लगाने और इसके सेवन से शरीर में क्या होंगे बदलाव

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद