साहीवाल से सस्ती गाय की ये नस्ल, देंगी 10 लीटर दूध, कम लागत में धमाल मचा देंगे आप

साहीवाल से सस्ती गाय की ये नस्ल, देंगी 10 लीटर दूध, कम लागत में धमाल मचा देंगे आप। चलिए जानें कम कीमत वाली बढ़िया गाय के बारें में।

दुधारू पशुओं का पालन

गाय-भैंस का पालन करके पशुपालक दूध उत्पादन करते हैं और दूध की बिक्री करके कमाई करते हैं। दूध के कई तरह के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। कुछ लोग सिर्फ कच्चा दूध बेचते हैं तो कुछ लोग दूध से पनीर, खोया आदि चीज बनाकर बिक्री करते हैं। तब अगर आपको भी किसी बढ़िया गाय की तलाश है जो अच्छी खासी मात्रा में दूध उत्पादन करती हो तो चलिए आज हम आपको बढ़िया गायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

क्योंकि ज्यादातर लोगों का कहना होता है कि वह साहिवाल और गिर जैसी महंगी गायों को नहीं खरीद सकते हैं। लेकिन आज हम जिन दो नस्ल की गायों के बारे में जानने जा रहे हैं वह साहिवाल और गिर गाय से कम दाम वाली गाय हैं।

साहीवाल से सस्ती गाय की ये नस्ल, देंगी 10 लीटर दूध, कम लागत में धमाल मचा देंगे आप

यह भी पढ़े- 10 रु की चीज खेतों से दीमक का सफाया कर देगी, Video में देखें किसान भाइयों के लिए अचूक उपाय

साहीवाल और गिर गाय से कम कीमत वाली गाय

नीचे लिखा दो बिंदुओं के अनुसार 2 बेहतरीन गायों के बारे में जाने।

  • यहां पर हम सबसे पहले बात करेंगे थारपारकर, हरियाणा नस्ल गाय की, यह दोहरी क्षमता वाली गाय है। यह अच्छी खासी मात्रा में दूध देती है। लेकिन इसके लिए आपको बढ़िया से सेवा करनी होगी। तभी ज्यादा दूध देगी।
  • लाल कंधारी गाय भी बढ़िया है। यह साल में 275 दिन दूध देने की क्षमता रखती है। इसका ताल्लुक महाराष्ट्र के कंधार से है। लेकिन अब अन्य राज्यों में भी यह बड़ी संख्या में पाई जाती है। अगर इन दोनों गायों की सेवा की जाए तो बढ़िया दूध देंगी।

यह भी पढ़े- कुपोषण दूर करने वाली मुर्गी बना देगी अमीर-चंद्र, देशी मुर्गी से है 4 कदम आगे, जानिये इस ख़ास नस्ल की मुर्गी के बारें में

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद