कुपोषण दूर करने वाली मुर्गी बना देगी अमीर-चंद्र, देशी मुर्गी से है 4 कदम आगे, जानिये इस ख़ास नस्ल की मुर्गी के बारें में

कुपोषण दूर करने वाली मुर्गी बना देगी अमीर-चंद्र, देशी मुर्गी से है 4 कदम आगे, जानिये इस ख़ास नस्ल की मुर्गी के बारें में जिससे मुर्गीपालको की होगी तगड़ी कमाई।

मुर्गी की ख़ास नस्ल

मुर्गी पालन करके अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको मुर्गी की एक खास नस्ल बताने जा रहे है। जिसका पालन करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि यह मुर्गी देसी मुर्गी से भी आगे है। कई चीजे इसकी देसी मुर्गी से ज्यादा फायदेमंद है। इसका पालन करना भी आसान है। इससे कई तरह की बीमारियां भी दूर होती हैं। इसका मांस स्वादिष्ट है। अंडे भी ज्यादा देती है और वजन भी तेजी से बढ़ता है। तब चलिए आपको इसका नाम बताते हैं।

कुपोषण दूर करने वाली मुर्गी

दरअसल हम यहां पर नर्मदा निधि नस्ल की मुर्गी की बात कर रहे हैं। यह मुर्गी कड़कनाथ की कॉकटेल मानी जाती है। यह मुर्गियां कुपोषण को दूर करने की क्षमता रखती है। जी हां आपको बता दे कि अगर इसके अंडे और मांस का सेवन किया जाए तो कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी भी दूर हो सकती है। क्योंकि इसका मांस और अंडा दोनों ही सेहत के लिए बहुत बढ़िया होता है। इसके सेवन से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता। क्योंकि इसमें फैट कम पाया जाता है। लेकिन आयरन और प्रोटीन अच्छी खासी मात्रा में होता है। चलिए आपको बता दे कि यह देसी नस्ल की मुर्गी से किस तरह आगे है, अंडे देने की क्षमता कितनी है।

कुपोषण दूर करने वाली मुर्गी बना देगी अमीर-चंद्र, देशी मुर्गी से है 4 कदम आगे, जानिये इस ख़ास नस्ल की मुर्गी के बारें में

यह भी पढ़े- FREE में बढ़ेगा पशुओं का दूध, दस्त-बुखार से भी मिलेगी राहत, Video में देखें चाचा ने बताया गजब का उपाय

देशी मुर्गी से है आगे

इस शानदार मुर्गी की चाल भी शानदार है। आपको बता दे की यह मुर्गी एक साल में 150 अंडे देने की क्षमता रखती है और इसका वजन 140 दिन के भीतर डेढ़ किलो तक पहुंच जाता है। बताया जाता है कि नर्मदा निधि नस्ल की मुर्गियां अन्य देसी नस्ल की मुर्गियों से ज्यादा अंडे देती हैं और इनमें मांस भी ज्यादा होता है। इस तरह वह किसान जो तगड़ी नस्ल की मुर्गी की तलाश में है वह इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करके इसका पालन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- कद में छोटी काम बड़े, दूध देने में ये बकरी दे रही गाय को टक्कर, पशुपालक को बना देगी धनवान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद