10 रु की चीज खेतों से दीमक का सफाया कर देगी, Video में देखें किसान भाइयों के लिए अचूक उपाय। चलिए जानें फसलों को दीमक से छुटकारा कैसे दिलाएं।
10 रु की चीज खेतों से दीमक का सफाया कर देगी
नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए फिर एक नया जुगाड़ लेकर आए हैं। जैसा कि आप जानते हैं रोजाना हम खेती किसानी से जुड़े सस्ते और मजबूत जुगाड़ लेकर आते हैं। जिसमें आज हम फसलों को दीमक से छुटकारा दिलाने का एक जुगाड़ लेकर आए हैं। यह जुगाड़ भी सस्ता है सिर्फ ₹10 में आप खेतों से दीमक का सफाया कर सकते हैं। दरअसल यह चीज आपके किचन में ही रखी है तो चलिए आपको बताते हैं फसल को दीमक से बचाने के लिए यह कौन सा जुगाड़ है और वीडियो भी देखेंगे।
फसल नहीं होगी दीमक से ख़राब
अगर आपके खेत में किसी भी तरह की फसल में दीमक लग रहे हैं तो यह उपाय आपके लिए यह सस्ता भी है। आपकी रसोई में रखी चीज से आप फसलों को दिमाग से राहत दिला सकते हैं। फिर वह चाहे धान की फसल हो या गेहूं की। इस समय किसान धान की खेती कर रहे हैं तो अगर धान की फसलों में दीमक की समस्या आ रही है तो चलिए आपको यह जुगाड़ बताते हैं।
यह भी देखें- बिना 1 रु खर्च किये कबाड़ से फसल बर्बाद होने से बचाएं, Video में जुगाड़ देख तालियां बजायेंगे
Video में देखें अचूक उपाय
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं किसान भाइयों के लिए कमाल का जुगाड़ यह बता रहे हैं। इससे दीमक को हटाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जब हम खेतों में पानी लगाते हैं, इस समय आप एक सूती कपड़े में हींग बांधकर मिट्टी में दबा देंगे। जिससे हींग की पोटली ऊपर रहेगी और पानी के साथ-साथ पूरे खेतों में हींग की महक भी फ़ैल जाएगी।
आपको यह उपाय सरल और सस्ता लग रहा है तो अन्य किसान भाइयों के साथ भी इस लेख को शेयर करें। ताकि वह भी इसका फायदा उठा सके। यह सभी तरह के फसलों के लिए बढ़िया है।
यह भी देखें- 300 रु का जुगाड़ लाखो की करेगा बचत, Video में देखें गजब का गैजेट, उत्पादन बढाकर कर देगा मालामाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद