कद में छोटी काम बड़े, दूध देने में ये बकरी दे रही गाय को टक्कर, पशुपालक को बना देगी धनवान

कद में छोटी काम बड़े, दूध देने में ये बकरी दे रही गाय को टक्कर, पशुपालक को बना देगी धनवान। चलिए जानें इस नस्ल की बकरी के बारें में।

दूध देने में ये बकरी दे रही गाय को टक्कर

बकरी-बकरा पालन करके कई पशुपालक अच्छी कमाई कर रहे हैं। यह आमदनी का एक बढ़िया जरिया बना हुआ है। बकरी एक छोटा जानवर है जिसका पालन पोषण करना भी आसान है। इससे पशुपालकों को तगड़ी कीमत भी मिल जाती है। जिससे एक बकरी से ही वह अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। बकरी पालन मुख्य तौर पर मांस और दूध के लिए किया जाता है।

जिसमें आपको बता दे कि आजकल बकरी के दूध की डिमांड बढ़ती जा रही है। यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है। कई भयंकर बीमारियों में भी इसकी मांग रहती है। जिससे यही वजह है कि आज हम गाय के जितना दूध देने वाली बकरी की जानकारी लेकर आए हैं तो चलिए आपको इस बकरी का नाम, कीमत, और खासियत बताते हैं।

कद में छोटी काम बड़े, दूध देने में ये बकरी दे रही गाय को टक्कर, पशुपालक को बना देगी धनवान

यह भी पढ़े- ये बकरी मालामाल करके छोड़ेगी, दूध देती है औषधीय गुण वाला, फटाफट बढ़ता है वजन, जानें इस बकरी के बारें में

इस नस्ल की बकरी देती है 5 लीटर तक दूध

  • दरअसल हम बीटल नस्ल की बकरी के बात कर रहे हैं।
  • बीटल नस्ल सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरियां में से एक मानी जाती है।
  • यह एक बार में 5 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। फिर जैसी उसकी सेवा की जाए उस तरह उससे दूध लिया जा सकता है।
  • बीटल नस्ल की बकरी मुख्य तौर पर पंजाब और हरियाणा के इलाकों में देखने को मिलती है।
  • कीमत की बात की जाए तो पहले ब्यांत वाली बकरी करीब ₹25000 में मिलती है।
  • बीटल नस्ल की बकरी के वजन की बात करें तो 35 से 40 किलो तक होता है। वही नर 50 से 60 किलो तक होते हैं।

इस तरह अगर किसान, दूध और मांस दोनों के लिए बकरे का पालन करना चाहते हैं तो बीटल एक अच्छा ऑप्शन है।

यह भी पढ़े- ये बकरी मालामाल करके छोड़ेगी, दूध देती है औषधीय गुण वाला, फटाफट बढ़ता है वजन, जानें इस बकरी के बारें में

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद