Desi jugaad: Free में मात्र एक तसला और एक स्टैंड से किसान ने बनाया बोरी में धान भरने का जुगाड़, वायरल Video ने कर दिया सब की बोलती बंद।
Desi jugaad
जैसा की खेती-किसान बोलने में जितना आसान है करने में उतना नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में जैसा कि हमारे भारत देश में खेती किसानी भारी तादाद में की जाती है और हमारा भारत देश खेती किसानी के मामले में बेहद प्रख्यात है, लेकिन खेती किसानी जितना कहने में और देखने में आसान लगती है। उतनी होती नहीं है। खेती किसानी करने के लिए बेहद मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है.
हमें खेती किसानी में समय-समय से सिंचाई, खाद देना, निराई और गुड़ाई करनी होती है और ये सब करने के लिए हमारे देश के किसान भाई कोई न कोई शानदार जुगाड़ निकाल ही लेते है जिससे की उनको खेती-किसानी करने में थोड़ी रहत मिलती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमे किसान भाई ने धान को आसानी से बोरी में भरने के लिए शानदार जुगाड़ लगाया है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे तो आइये देखते है यह वीडियो।
किसान ने बनाया बोरी में धान भरने का शानदार जुगाड़
जैसा कि दोस्तों खेती किसानी करने के लिए आजकल कई तरह के जुगाड़ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरस होते हैं जो कि हमारे किसान भाइयों द्वारा बनाए जाते हैं और उनके यह जुगाड़ काफी ज्यादा सक्सेसफुल भी होते हैं जिन्हें कि आप भी अपना सकते हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया पर यह भी वीडियो काफी तेजी से चर्चा में बना हुआ है जैसे कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किसान भाई ने किस तरह से धान को बोरी में भरने के लिए शानदार जुगाड़ बनाया है।
जैसा की वीडियो में दिखाया जा रहा है जुगाड़ को तैयार करने के लिए किसान भाई ने एक लोहे का तसला लिया हुआ है जिस्म की अंदर से बड़ा छेद है पहले वह एक स्टैंड के ऊपर तसले को रखता हैं आप वीडियो देख सकते है की स्टैंड पर बोरी को उन्होंने चारों तरफ से फसाया हुआ है और तसला रखने के बाद एक शख्स तसले में धान डालता हुआ नजर आ रहा है और वह धान बड़ी ही आसानी से बोरी के अंदर जा रही है जैसा कि दोस्तों यह जुगाड़ किसान भाई ने धान भरने के लिए बनाया है लेकिन आप इस जुगाड़ का प्रयोग कर धन ही नहीं बल्कि अन्य अनाज भी भर सकते हैं।
वायरल हुई वीडियो
हम आपको बता दे की दोस्तों यह वीडियो इंस्टाग्राम पर innocent_satyam67 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान हो रहे हैं और अपने कमेंट्स भी दे रहे हैं जैसा की एक यूजर ने लिखते हुए कहा- इसे कहते है जुगाड़, दूसरे यूजर ने लिखा- वैरी नाइस आईडिया और कई सारे यूजर्स ने दिल वाली इमोजी शेयर कर रहे है।