ATM मशीन के जैसे धड़ा-धड़ लाखों रूपए देगी इस सब्जी की खेती, 1 एकड़ में खेती कर होगी पैसों की बारिश, जाने सब्जी का नाम।
1 एकड़ में खेती कर होगी पैसों की बारिश
अक्सर किसान गेहू धान की खेती ज्यादा करते है लेकिन मुनाफा ज्यादा कुछ खास नहीं होता है और मेहनत भी बहुत अधिक लगती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप लाखों रूपए आराम से कमा सकते है क्योकि इस सब्जी की दिन प्रतिदिन डिमांड और कीमत दोनों ही बाजार में बढ़ती जा रही है। इस सब्जी खेती बेहद लाभकारी साबित हो रही है। हम बात कर रहे है टमाटर की खेती की इसकी कीमत बरसात के दिनों में सातवे आसमान में पहुंच जाती है जिससे मुनाफा भी बहुत अधिक होता है। तो चलिए जानते है टमाटर की खेती कैसे होती है।
यह भी पढ़े इस फसल की खेती किसानों की तिजोरी को पैसों से लबालब भर देगी, उत्पादन भी होगा जम कर, जाने नाम और फायदे
टमाटर की खेती
अगर आप टमाटर की खेती करना चाहते है तो बहुत ही अच्छी बात है क्योकि टमाटर की खेती बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। टमाटर की खेती करने के लिए कुछ बातें जानना बहुत जरूरी होता है जिससे खेती करने में दिक्कत नहीं होती है। टमाटर की खेती करने के लिए सबसे पहले बीजों से नर्सरी तैयार की जाती है। महीने भर में नर्सरी के पौधे खेतों में लगाने लायक हो जाते हैं एक हेक्टेयर खेत में करीब 14 से 15 हजार पौधे लगाए जा सकते है। पौधे लगने के करीब 2 से 3 महीने बाद टमाटर के पौधे में फल आना शुरू हो जाते है। टमाटर की फसल 8 से 9 महीने तक चलती है।
टमाटर की से कितना होगा मुनाफा
अगर आप टमाटर की खेती करते है तो आपको टमाटर की खेती से बहुत तगड़ा मुनाफा देखने को नजर आएगा क्योंकी टमाटर की कीमत और डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिससे आप इसकी खेती कर के इसे बाजार में अच्छी कीमतों में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। टमाटर की खेती एक हेक्टेयर में 800-1200 क्विंटल तक पैदावार होती है आप एक हेक्टेयर में खेती कर के 14 से 15 लाख तक की कमाई कर सकते है।