बघेलखंड का देसी जुगाड़ क्या आप आवारा जानवरों से परेशान हैं और रात को चैन की नींद नहीं सो पाते? वीडियो में देखें कांच की बोतल से आवाज सुनकर कैसे भागे जानवर।
बघेलखण्ड का देसी जुगाड़
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस समय खरीफ फसल की खेती चल रही है। हम इन आवारा जानवरों से बहुत परेशान हैं। जानवर हमारे खेतों में घुसकर फसल खा जाते हैं। फसलों को काफी नुकसान होता है। आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
जानवरो से है परेशान
किसान अपनी फसल को कितनी मेहनत से तैयार करते हैं. जुताई करना, सिंचाई करना, खाद खरीदना और बीज बोना, इन सब में इतना खर्चा होता है और ऊपर से उन्हें इन जानवरों से परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानवरों को फसल बर्बाद करने में एक मिनट भी नहीं लगता। किसानों को सबसे ज्यादा डर जानवरों से लगता है, अगर आप लंबे समय से जानवरों से परेशान हैं तो करें ये देसी जुगाड़। जिसमें आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा। साथ ही कोई भी जानवर फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। जानवर मुंह बंद करके चले जाएंगे, किसान को बस एक काम करना होगा, फिर फ्री हो के किसान आराम से सो सकेंगे।
कैसे करे इस्तेमाल
हमने जानवरों को खेतों से भगाने का एक तरीका निकाला है, आइए जानें हमें किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी
- लकड़ी की छड़ी
- बियर की बोतल
- रस्सी
- नट
- कॉर्टून का टुकड़ा
हमारे पास एक लकड़ी की छड़ी है जिस पर हमने किंगफिशर बीयर की दो बोतलें लटका रखी हैं। हम एक कॉर्टून का टुकड़ा लेंगे, उसमें दो से तीन नट बांधेंगे और उसे रस्सी की मदद से लकड़ी की छड़ी से बांध देंगे जिस पर बीयर की बोतलें लटकी हुई हैं। जब नट बीयर की बोतलों से टकराएंगे तो उसमें से आवाज़ आएगी। तो क्या होगा कि जब भी दिन या रात में हवा चलेगी तो जानवरों को लगेगा कि कोई किसान भाई खेत पर है। जिससे जानवर खेतों में नहीं आएंगे। हमारा नुकसान होने से बच जाएगा।