Desi jugaad: न मेहनत और न ही पैसा बिलकुल Free में किसान भाई ने बनाया निराई-गुड़ाई करने का लल्लनटाप जुगाड़, Video देख चकरा गए लोगों के सिर।
Desi jugaad
जैसा की खेती-किसान बोलने में जितना आसान है करने में उतना नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में जैसा कि हमारे भारत देश में खेती किसानी भारी तादाद में की जाती है और हमारा भारत देश खेती किसानी के मामले में बेहद प्रख्यात है, लेकिन खेती किसानी जितना कहने में और देखने में आसान लगती है। उतनी होती नहीं है। खेती किसानी करने के लिए बेहद मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है साथ ही हमें खेती किसानी में समय-समय से सिंचाई, खाद देना, निराई और गुड़ाई करनी होती है और ये सब करने के लिए हमारे देश के किसान भाई कोई न कोई शानदार जुगाड़ निकाल ही लेते है जिससे की उनको खेती-किसानी करने में थोड़ी रहत मिलती है. हाल ही में सोशल मिडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमे किसान भाई ने निराई गुड़ाई करने के लिए लल्लनटाप जुगाड़ लगाया है तो आइये देखते है इस वीडियो में।
यह भी पढ़े 65 साल में 22 साल वाली जवानी लौटाए ये गुलाबी फल, डाइट में एक बार शामिल कर जवानी हो जाएगी आपके अंदर लॉक, जानिए इस फल का नाम
किसान भी ने बनाया निदाई-गुड़ाई करने का लल्लनटाप जुगाड़
दोस्तों जैसा की इस वीडियो में कैसे किसान भाई ने निराई-गुड़ाई लल्लनटाप जुगाड़ लगा कर एक यंत्र बनाया है आप वीडियो में देख सकते है की एक शख्स ने दो लोहे की पाइप को कैसे एक साइकल के टायर और एक खुर्पी के साथ जोड़ा है वीडियो में शख्स इस यंत्र के साथ आगे बढ़ता है और निराई-गुड़ाई होती जाते है। हम आपको बता दे की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हो जिसे देख लोग भी काफी ज्यादा रिएक्शन दे रहे है।
Video देख चकरा गए लोगों के सिर देख चकरा गए लोगों के सिर
जैसा की यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है जिसे पर लोग अपने-अपने कमेंट्स भी दे रहे है जैसा की एक यूजर ने लिखते हुए कहा की-लेबर की प्रॉब्लम है भाई किसानों को जुगाड तो लगाने ही पड़ेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा-वैरी नाइस, तीसरे यूजर ने लिखा-मुझे भी चाहिए ये जुगाड़।