Gardening Tips: फटे-पुराने कपड़ों से बंदे ने बनाया लल्लनटाप बत्तख वाले गमले, पडोसी और मेहमान भी देख हो गए दीवाने, देखें Video

Gardening Tips: फटे-पुराने कपड़ों से बंदे ने बनाया लल्लनटाप बत्तख वाले गमले, पडोसी और मेहमान भी देख हो गए दीवाने, देखें Video।

Gardening Tips

नमस्कार दोस्तों आज आपका स्वागत है इस आर्टिकल में जैसा की लोगों को गार्डनिंग करने का बेहद शौक रहता है, लोग अपने – अपने घरो में कई तरफ के फूल, पत्ते और सब्जी लगते है. जैसे की हम सब गार्डनिंग करने का बेहद शौक तो रखते है लेकिन, गार्डनिंग करने के लिए गमले की भी जरुरत होती है। जैसे की हमारे भारत देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है कोई न कोई, कुछ न कुछ जुगाड़ करते रहते है हाल ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहा एक शख्स ने पुराने कपड़ों से शानदार बत्तख वाले गमले बना रहा है तो आइये देखते है इस वीडियो में।

Gardening Tips

यह भी पढ़े Gardening Tips: बिना किसी मेहनत किये पुराने बोतल से घर के बालकनी में करें इन फूलों की बागवानी, पड़ोस के लोग भी हो जायेगे आकर्षित, देखें Video

कपड़ों से शख्स ने बनाया शानदार बत्तख वाले गमले

दोस्तों जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है की इस शख्स ने बत्तख वाले गमले बनाने के लिए सबसे पहले पुराने मोटे कपडे और एक लोटा-कटोरी लेता है उसके बाद शख्स ने कपड़े को चौकोर शॉप में काट लेता है बाद में वह एक लोटा और कटोरी लेकर उसमें पानी लपेट देता है ताकि वह गंदा ना हो उसके बाद वह एक डिब्बे को भी लेकर उसमें पॉलीथिन से कवर कर देता है. बाद में वह सीमेंट का मोटा घोल तैयार कर उसमें कपड़े को डुबो देता है और अच्छे से मिक्स कर देता है, ताकि कपड़े में सीमेंट पूरी तरह से आ जाए बाद में वह कपड़े को डिब्बे के ऊपर ढक देता है और बीच में वह छेड़ कर देता है। फिर नीचे से कपड़े को काट देता है कपड़े को काटने के बाद और सीमेंट कपड़े के ऊपर लगा देता है.

बत्तख की गर्दन बनाने के लिए शख्स में एक मोटा तार लिया है रोड को वह बता के गार्डन का आकार देता है उसके बाद उसमें वह कपड़े को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर सीमेंट में लपेटकर तार में लपेट देता है। गमले को मजबूत बनाने के लिए शख्स मसाला तैयार कर लेता है। उसके बाद गमले में वह मसाले को अंदर डालकर चारों तरफ अच्छे से लगा देता है बाद में सीमेंट का गोल ऊपर से लगा देता है। साथ ही बतक की गर्दन भी बना देता है बाद में वह इस गमले को सूखने के लिए रख देता है और बाद में पेंट कर देता है।

नीचे दी गई लिंक पर देखें Video

https://youtu.be/aILYE8mT8Ow?si=ZCVO-62x6_Ykf_PU

यह भी पढ़े 65 साल में 22 साल वाली जवानी लौटाए ये गुलाबी फल, डाइट में एक बार शामिल कर जवानी हो जाएगी आपके अंदर लॉक, जानिए इस फल का नाम