Gardening Tips: लड़की ने कबाड़ में पड़ी बाल्टियों से बनाये शानदार और डिजाइनर गमले पड़ोस वाले अंकल-आंटी भी हो गए हैरान, देखें Video
Gardening Tips
नमस्कार दोस्तों आज आपका स्वागत है इस आर्टिकल में जैसा की लोगों को गार्डनिंग करने का बेहद शौक रहता है, लोग अपने – अपने घरो में कई तरफ के फूल, पत्ते और सब्जी लगते है. जैसे की हम सब गार्डनिंग करने का बेहद शौक तो रखते है लेकिन, गार्डनिंग करने के लिए गमले की भी जरुरत होती है। जैसे की हमारे भारत देश में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है कोई न कोई, कुछ न कुछ जुगाड़ करते रहते है हाल ही सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहा एक लड़की कबाड़ में पड़ी बाल्टियों दे शानदार गमले बन रही है जो काफी ज्यादा अच्छे लग रहे है तो आइये जानते है इस वीडियो में।
लड़की ने कबाड़ में पड़ी बाल्टियों से बनाये शानदार और डिजाइनर गमले
जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है यह लड़की बड़ी ही आसानी से गमला बनती नजर आ रही है गमला बनाने के लिए लड़की सबसे पहले एक गमले का साचा लेती है अगर आपके पास गमले का साचा नहीं है तो आप 2 पुरानी बाल्टी भी ले सकते है, लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा अगर आप गमले का साचा लेते है या फिर एक बाल्टी लेते है तो आपको यह ध्यान रखना होगा की गमले के साचे से दूसरी बाल्टी छोटी हो. हमारा कहने का यह मतलब है की एक बाल्टी बड़ी हो और एक बाल्टी हलकी छोटी हो। जिससे की गमला अच्छे से बन पाए. इसके बाद आपको बड़ी बाल्टी के अंदर और छोटी बाल्टी के बहार लगा लेना है. बाद में आप 4 मग रेत और 2 मग सीमेंट को अच्छे से मिक्स कर मसाला बना ले और बड़ी वाली बाल्टी में भर दे. उसके बाद छोटी बाल्टी डालकर मसाले को हल्के हाथ से दबा दे वजन करने के लिए आप बाल्टी में रेत और इट भर दे और चरों तरफ से दबा दे, जिससे की मसाला अच्छे से दब जाये।
अब आप इसे 1 दिन के लिए छोड़ दे जिससे की यह अच्छे से सेट हो जाये 1 दिन के बाद छोटी बाल्टी से इट और रेत के साथ छोटी बाल्टी भी निकल दे. ठीक उसके 2 दिन के बाद बड़ी वाली बाल्टी भी निकल दे और बीच-बीच में तराई करते रहे. 1 दिन के बाद आप आराम से छोटी बाल्टी निकल दे और उसमे नीचे छेंद कर दे ताकि पानी निकल जाये, बाद में उसके 2 दिन बाद बड़ी वाली बाल्टी को आराम-आराम से निकल देंगे। जिसके बाद आपका गमला तैयार है।