फ्री-फोकट वाली खाद से पौधे में फूल फल की नहीं होगी कमी , जानिए कौन-कौन से पौधे को लिक्विड खाद दे, यह खाद घर में ही तैयार कीजिए। इसका पैसा नहीं लगेगा यह एक पोषक तत्व है। जिसे हम पौधों में डाला सकते है। हम आपको ये भी बताएंगे की कौन से पौधों में फ्री फोकट वाली खाद देनी चाहिए।
गर्मियों के लिए सबसे बढ़िया खाद
लस्सी पीना हर किसी को पसंद है। गर्मियों में इसकी मांग और बढ़ जाती है। पल में शीतलता का अनुभव करवाने वाली लस्सी आपके पौधों के लिए बहुत जरुरी है। छाछ की तासीर ठंडी होती है। लस्सी गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
पौधों में है फूल फल की कमी ?
छाछ बड़े ही काम की चीज होती है। इसका सब्जी बनाने में भी इस्तेमाल होता है जैसे मीठा, कड़ी, पनीर के लिए दूध को फाड़ देते है, घर और गांव में छाछ को एक दूसरे के यह मुफ़्त में देते है। घर में भी छाछ बना सकते है आप सबसे पहले एक बर्तन लीजिये। उसमे दही से मक्खन को बाहर निकाले। अब छाछ और मक्खन को अलग अलग बर्तन में रखे। छाछ को ही मट्ठा कहते है। छाछ का स्वाद हल्का खट्टा और ताजगी भरा होता है।
यह भी पढ़े – बाग़ में चींटी-कीड़े और चूहे-गिलहरी नहीं नजर आएंगे, ये 3 उपाय करें, बिना खर्चे के पौधों से कीटों का काम तमाम
घर पर मिलने वाली फ्री की खाद डाले
जी हाँ, आज हम छाछ के बारे में चर्चा करेंगे। छाछ सभी पौधों में नहीं डालना चाहिए। हर पौधे के लिए छाछ फायदेमंद नहीं होता है। पौधों में छाछ का प्रयोग दो-तीन सप्ताह के बीच में ही करें। छाछ असर देर से करता हैं, लेकिन जबरदस्त करता है। एक भाग छाछ और पांच भाग पानी को एक बर्तन में मिक्स कर ले फिर स्प्रे वाली बोटल में डाले। स्प्रे बोतले की सहायता से पौधे, पत्ती, जड़ में चारो ओर से स्प्रे करे।
इन पौधों में ना डालें यह खाद
आज हम जानेंगे की कौन-कौन से पौधों में छाछ नहीं डालनी चाहिए। टमाटर, मशरूम और गोभी के पौधों में छाछ का उपयोग नहीं करना चाहिए। रसीले पौधों में पहले से ही कैल्शियम की मात्रा होती है।
इन पौधों में होता है इस्तेमाल
किन पौधों में छाछ डाल सकते है। जैसे ब्लुबेरी, स्ट्राबेरी, बेलपत्र, करी पत्ता, पारिजात, पुदीना आदि। इनमे छाछ डालने से पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। पौधे हरे भरे रहते है। कीटो और फंगल, बुरे बैक्टीरिया से पौधे बच जाते है। इन पौधों में छाछ का प्रयोग करने से फल, फूल जल्दी आते है।