गुलाब लगाने का सबसे सरल पर Best तरीका जाने, गमला बड़े-बड़े फूलों से भर जाएगा

On: Tuesday, August 13, 2024 7:59 PM
गुलाब लगाने का सबसे सरल पर Best तरीका जाने

गुलाब लगाने का सबसे सरल पर Best तरीका जाने, गमला बड़े-बड़े फूलों से भर जाएगा। चलिए जाने गुलाब की कलम कैसे लगाएं।

गुलाब के फूल

गुलाब के फूल बेहद सुंदर होते हैं। गुलाब के फूल आपको कई रंगों में देखने को मिल जाएंगे। इस समय गुलाब का पौधा लगाना बहुत आसान है। अगर आप मुफ्त में गुलाब का पौधा लगाना चाहते हैं तो किसी के घर से पुरानी कलम लेकर लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कलम से अगर आप गुलाब का पौधा लगाने जा रहे हैं तो कैसे लगाना है सरल तरीका क्या है।

गुलाब लगाने का सबसे सरल पर Best तरीका जाने, गमला बड़े-बड़े फूलों से भर जाएगा

यह भी पढ़े- सैकड़ो बैगन से भरेगा पौधा, फेके जानें वाला सफ़ेद पानी जड़ में डालें, खाके थक जाएंगे पड़ोसियों को भी बाटेंगे

गुलाब लगाने का सबसे सरल तरीका

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए गुलाब का पौधा कैसे लगाएं।

  • सबसे पहले आपको एक मीडियम आकार का गमला लेना चाहिए।
  • फिर आपको मिट्टी तैयार करनी है। जिसमें नदी के रेत मिट्टी और वर्मी कंपोस्ट मिलाकर गमले में भरना है।
  • फिर पुराने पौधे की कलम काटेंगे यहां पर आपको तिरछा काटना है और ध्यान रखें आपका हथियार सेनीटाइज होना चाहिए। ताकि किसी तरह की बीमारी पौधे में ना आए।
  • फिर कलम मिट्टी में लगा देंगे। आप ऊपरी हिस्से में हल्दी भी लगा सकते हैं।
  • फिर पानी में डालकर जहां पर थोड़ी बहुत धूप हो वहां पर रख दे।
  • पानी आपको समय-समय पर देते रहना है। एक महीने के बाद आपको इसमें जैविक खाद डालना हैं। आप घर पर बनाए ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • करीब 5 महीने बाद आपको बढ़िया फूल देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े- गमले में ऐसे लगाए खीरा का पौधा, घर पर मिलेगा ताजा रसदार खीरा, स्वाद में होगा जबरदस्त

Leave a Comment