चीनी से दोगुना ज्यादा मीठी है ये पत्तियां, रोज 2 पत्ती चबाने से बड़ी से बड़ी बीमारी डरकर भाग जाती है, जाने नाम और फायदे।
चीनी से दोगुना ज्यादा मीठी पत्ती
इस पौधे की पत्तियां चीनी की तुलना में बहुत ज्यादा मीठी होती है इसके सेवन से बड़ी से बड़ी बीमारी गायब हो जाती है। इसमें कई खतरनाक रोगों को ठीक करने का बहुत अच्छा रामबाण इलाज मौजूद होता है। इसमें पोषक तत्व बहुत अधिक पाए जाते है जो सेहत को कई बिमारियों से बचाते है। इसमें पौष्टिकता बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होती है जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी होती है। इसका सेवन शुगर के मरीज भी कर सकते है बहुत फायदा होता है हम बात कर रहे है स्टेविया पत्तियों की ये पत्तियां सेहत के लिए बहुत गुणकारी मानी जाती है।
स्टेविया पत्तियों के फायदे
स्टेविया की पत्ती कई बिमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए बहुत ज्यादा असरदार होती है। इसमें कई औषधीय गुण होते है जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते है। डायबिटीज के मरीजों को चीनी की जगह इस पत्ती का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। स्टेविया की पत्ती में पाए जाने वाले मिनरल्स विटामिन C, विटामिन A, जिंक, मैग्नीशियम और आयरन जैसे गुण होते है जो सेहत को हेल्दी बनाए रखते है। स्टेविया की पत्ती में कैलोरी बहुत कम होती है जिससे वजन नहीं बढ़ता है।
कैसे उपयोग करें
स्टेविया की पत्ती बहुत ज्यादा उपयोगी होती है इसका उपयोग कई तरह से कर सकते है स्टेविया 4-5 पत्तियों को चाय में डालने से चीनी की तरह ही मीठी हो जाती है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। स्टेविया की पत्तियों को सूखा कर भी स्टोर कर के रख सकते है। स्टेविया की पत्तियों से बनी हर्बल टी सेहत को तंदुरस्त और फ़ीट बनाती है। स्टेविया की पत्तियों का उपयोग जरूर करना चाहिए सेहत में बहुत फायदा देखने मिलता है।
यह भी पढ़े ये ताकतवर फल सूखे शरीर में फूंक देता है जान, मसल्स में भरता है फौलादी ताकत, जाने नाम और काम