पूरे दिन का काम 10 मिनट में होगा, स्प्रे करने का जुगाड़ होश उड़ा देगा, Video देख लोगो ने कहा बहुत शानदार

पूरे दिन का काम 10 मिनट में होगा, स्प्रे करने का जुगाड़ होश उड़ा देगा, Video देख लोगो ने कहा बहुत शानदार। चलिए देखें कैसे बाइक से होगा छिड़काव।

पूरे दिन का काम 10 मिनट में होगा

खेती किसानी का काम मेहनत का होता है। कई ऐसे काम होते हैं जिसमें किसान को दो से तीन दिन भी लग जाते हैं। जिसमें एक काम होता है खाद छिड़कने का। अगर किसान लिक्विड खाद का छिड़काव कर रहे हैं तो उसमें भी उन्हें पूरे दिन का समय लग जाता है, और पीठ में खाद का बोझ लेकर वह धूप में पूरे दिन खेतों में घूमते हैं। लेकिन अगर इस जुगाड़ का इस्तेमाल किया जाए तो पूरे दिन का काम 10 मिनट में भी किया जा सकता है तो चलिए देखते हैं स्प्रे करने का यह जुगाड़ कौन-सा है।

स्प्रे करने का जुगाड़ होश उड़ा देगा

स्प्रे करने का जुगाड़ बहुत लोगों के होश उड़ा रहा है तो आप भी क्यों नहीं इसे देखते। जिसमें दिखाया गया है की मोटरसाइकिल के जरिए भी खेत में छिड़काव किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करना कैसे है यह भी दिखाया गया है। इससे आप कुछ ही मिनट के भीतर पूरे खेत में खाद छिड़क सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका खेत समतल होना चाहिए। जिससे बाइक चल सके और क्यारियों में बुवाई होनी चाहिए ताकि बाइक के चलने की जगह होनी चाहिए।

यह भी देखें- ₹1 नहीं होगा खर्च, किसानों के लिए लल्लनटॉप जुगाड़, Video में देखें बरसात में स्टार्टर कैसे बचाएं

Video यहाँ देखें

नीचे लगे वीडियो में अभी जुगाड़ देख सकते हैं। स्प्रे करने का कमाल जुगाड़ दिखाया गया है। इसमें एक बार में पांच नोजल से छिड़काव होगा। यहां पर दो डब्बे भी लगे हुए हैं। जिससे एक बार में खेत में बड़े पैमाने पर छिड़काव कर सकते हैं। यहां पर किसी तरह की मेहनत नहीं आएगी। सिर्फ बाइक चलानी है।

यह भी देखें- टनाटन जुगाड़, मक्का को चिडिया से बचाने के आएगा काम, Video में देखें सस्ता जुगाड़ कैसे करेगा धमाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद