₹1 नहीं होगा खर्च, किसानों के लिए लल्लनटॉप जुगाड़, Video में देखें बरसात में स्टार्टर कैसे बचाएं

₹1 नहीं होगा खर्च, किसानों के लिए लल्लनटॉप जुगाड़, Video में देखें बरसात में स्टार्टर कैसे बचाएं। जिससे बिना मतलब का हजारों-लाखो रूपए का खर्चा बच जाये।

किसानों के लिए लल्लनटॉप जुगाड़

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए फिर एक नया जुगाड़ लेकर आए हैं। जिससे आपके हजारों-लाखो रुपए बच सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं सिंचाई के लिए मोटर पंप का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन खेतों में जब हम स्टार्टर लगाते हैं तो बरसात के समय वह पानी से खराब हो सकते हैं। लेकिन अगर उन्हें पानी से बचना चाहते हैं तो उसके लिए हमें या तो एक कमरे का घर बनवाना पड़ता है या फिर कोई तगड़ा इंतजाम करना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक फ्री का जुगाड़ बताने जा रहे हैं। इसलिए जानते हैं यह जुगाड़ क्या है।

बरसात में स्टार्टर ऐसे बचाएं

बरसात में स्टार्टर को बचाने के लिए यहां पर कमाल का जुगाड़ बताया गया है। जिसमें ₹1 नहीं होगा खर्च। इस जुगाड़ को बनाने के लिए आप तेल के पुराने डिब्बों का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें दो डिब्बे आप लेंगे तो एक स्टार्टर में और एक कटआउट जहां पर फेस चेक करने के बल्ब लगाएंगे उसके लिए। जिसमें आपको तेल के डिब्बो को काटकर लगाना है। यहां पर आप एक और बोरी ऊपर से रख देंगे। तो यह बिलकुल सेफ हो जाएगा। पानी की एक बूंद अंदर नहीं जाएगी। तो चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे बनेगा। ताकि आपको यह सारी चीज आसानी से समझ में आ जाए।

यह भी देखें- टनाटन जुगाड़, मक्का को चिडिया से बचाने के आएगा काम, Video में देखें सस्ता जुगाड़ कैसे करेगा धमाल

Video में देखें कैसे

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे इस जुगाड़ को बना कर दिखाया गया है। डब्बे को आगे की तरफ से इतना बढ़िया काटा गया है कि वह खिड़की की तरह लग रहा है। लेकिन नीचे से खुला रखा गया है। ताकि मोटर गर्म ना हो।

अगर आपके साथ भी किसान भाई जुड़े हुए हैं तो इस लेख को उन तक पहुंचा दें। ताकि उन्हें अपने स्टार्टर को बचाने में इससे मदद मिल सके।

यह भी देखें- सब्जियों की निराई-गुड़ाई के लिए बन्दे ने बनाया कमाल का जुगाड़, घंटो का काम होगा मिनटों में, Video में देखें कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद