वजन कम करने में बेहद कारगर है यह फल, कभी नहीं देखा होगा ऐसा फल, खेती से होगा तगड़ा मुनाफा, जाने कैसे उगाएं और कमाएं, अगर आप भी कम समय और कम लागत में खेती कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है। आइये जानते है इसकी खेती के बारे में विस्तार से।
फलो का राजा
आज हम बात कर रहे है पैशन फ्रूट की खेती के बारे में। जिससे की किसान लाखो का मुनाफा को कमा रहे है और पैशन फ्रूट को हिंदी में कृष्ण कमल फल भी कहा जाता है। किसान भाई इसकी खेती बड़े पैमाने पर कर सकते है । ये फल पीला और बैंगनी रंग का पाया जाता है। पीले, बैंगनी, लाल या काले रंग का यह फल आकार में गोल या अंडाकार होता है, जो बाहर से कठोर और चिकना होता है। इसका छिलका पीला, कठोर और मोटा होता है। इसके बीज भूरे रंग के होते हैं और गूदा खुशबूदार होता है। पीले या बैंगनी रंग के इस फल को ‘फलों का राजा’, और ‘मरकुजा’, लव फ्रूट’ और ‘फ्रूट लवर’ भी कहा जाता है
कैसे करे पैशन फ्रूट की खेती
आपको बता दे की इस फल के पौधे को बीज के जरिए उगाए जाते है। पैशन फ्रूट पहाड़ी इलाको में की जाती है। पैशन फ्रूट के लिए रेतीली मिट्टी सबसे अच्छी होती है। पैशन फ्रूट के पौधे को पानी की आवश्यकता ज्यादा नहीं होती है। इसे कम पानी वाली जगहों पर भी उगाया जा सकता है। पैशन फ्रूट सभी प्रकार की मिट्टी इसकी खेती के लिए उपयुक्त है।
पैशन फ्रूट में दो बार फूल लगते है मई से जून में फिर दूसरा फूल सितंबर से अक्टूबर में। भारत में, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में उगाया जाता है।
पैशन फ्रूट के फायदे
इस पौधे की पत्तियों को भी बड़ी मात्रा में खाया जाता है। जो की सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। यह फल हमारी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ब्राजीलियन पैशन फ्रूट का जूस मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों के लिए लाभकारी है। यह फल वजन को कम करने में भी सहायता करता है।
फलों का पकाना
पैशन फ्रूट के पौधे में फल लगने में 10 से 12 महीने तक का समय लग सकता है। जब यह फल कच्चा होता है। तब ऊपरी परत पैशन फ्रूट हरे रंग की होती है। जब पैशन फ्रूट में फूल लगने के 70 से 80 दिनों में इसका फल खाने योग्य तैयार हो जाता है। जब इसका रंग पीला, बैंगनी या लाल हो जाए, तो यह पूरी तरह से पक जाता है।
पैशन फ्रूट की खेती से होगा तगड़ा मुनाफा
अगर हम पैशन फ्रूट की खेती से होने वाले मुनाफे के बारे में बात की जाये तो आपको बता दे की एक बीघा में लगभग 250 पौधे लगाए जा सकते हैं। बाजार में पैशन फ्रूट के 1 पौधे की कीमत लगभग 80 से 150 रुपये तक होती है। पैशन फ्रूट 150 रुपये से 180 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बेचा जाता है। एक एकड़ में पैशन फ्रूट की खेती की जाए तो किसान लाखों रुपये की मोटी कमाई कर सकते है। इसे बाजार में अच्छे भाव पर बेचा जा सकता है।