75 वर्षीय किसान को चाचा जी का बाग देखकर मिली प्रेरणा, शिवेंद्र शर्मा की सालाना के 10 लाख की रूपए की कमाई, जानिये किसान की सफलता की कहानी

75 वर्षीय किसान को चाचा जी का बाग देखकर मिली प्रेरणा, शिवेंद्र शर्मा की सालाना के 10 लाख की रूपए की कमाई, जानिये किसान की सफलता की कहानी, किसानों की बागवानी फसलों के प्रति धीरे- धीरे रूचि बढ़ती जा रही है। जिससे मिल सके आपको भी कमाई जरिया।

बाग देखकर मिली प्रेरणा

आज हम ऐसे व्यक्ति की बात कर रहे है जो उम्र में लगभग 75 वर्ष के किसान के बारे में। उत्तरप्रदेश के बांका जिले के अमरपुर अंतर्गत महोता गांव निवासी शिवेंद्र शर्मा है। जो 50 साल से लगातार 10 एकड़ की जमीन में खेती कर अपनी अलग पहचान बनाए हुए है ।

75 वर्षीय किसान की कहानी

बुजुर्ग किसान बताते है की उनको किसी दूसरे के घर जा के सब्जी की खेती करने की प्रेरणा मिली। शिवेंद्र शर्मा अपने मित्र के साथ किसी चाचा जी के घर घूमने के लिए गए हुए थे ,तभी देखा की उनके खेतो में अलग अलग तरह के पेड़ पौधे के आलावा ढ़ेर सारी सब्जी की खेती कर रहे थे, जिससे चाचा जी को अच्छी कमाई हो रही थी। जब किसान घर वापस आए तो चाचा जी के निर्देशन पर 10 मालदा आम के वृक्ष से बागवानी की शुरूआत की। इसके बाद आज 5 एकड़ के जमीन में 400 आम के पेड़, 200 महोगनी, 500 सागवान सब्जी में आलू, बैगन, टमाटर, गोभी के अलावा धान, गेहूं, मक्का, चना और मूंग की खेती करते थे।

यह भी पढ़े- स्टांप में लिखवा लो ये डालते ही अमरुद से ढक जाएगा पेड़, फिर पड़ोसियों को बांटते-बांटते थक जाएंगे, नहीं होगी अमरूदों की कमी

शिवेंद्र शर्मा की सफलता का राज

वो किसान सफल हो सकते है जो खून पसीना एक करके मेहनत करते है। खेतो की मेड़ो पर सागवान और महोगनी के पेड़ लगते है। खाली पड़े जमीन में सब्जी भिंडी, बैगन, मिर्च, टमाटर, कद्दू, करेला, नेनुआ की खेती करते हैं। शिवेंद्र शर्मा सब्जी की खेती से सालाना के 10 लाख रुपए की कमाई करते है।

यह भी पढ़े- ओ भाई! बिना केमिकल के 2 दिन में पक जाएगा हरा केला, Video में देखें दादी मां का केला पकाने का देसी तरीका

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।