बरसात में नहीं होगा भैंस का दूध कम, इन बातों को बाँध ले गाँठ, नहीं होंगी भैंसे बीमार। चलिए जानते हैं बरसात में पशुओं का ध्यान कैसे रखें।
बरसात में पशुओं का दूध कम होने की समस्या
बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में कई पशुपालको से यह शिकायत सुनने को मिलती है कि उनके पशुओं का दूध कम हो रहा है। ज्यादातर लोग दूध उत्पादन के लिए भैंस का पालन करते हैं। क्योंकि भैंस से उन्हें ज्यादा मात्रा में दूध मिलता है। तो अगर आपकी भी भैंस कम दूध देने लगी है तो उसके कुछ कारण हो सकते हैं। तो चलिए आज हम जानेंगे भैंसे बरसात में दूध कम क्यों देने लगती है, किन तरीकों से आप इन समस्याओं से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि अगर भैंस दूध कम देगी तो पशुपालकों को कमाई नहीं होगी।
यह भी पढ़े-कर्ज के चंगुल से निकालेगी ये भैंस, 15-20 लीटर देती है दूध, बंपर होगी कमाई, जानिये इस भैंस की खासियत
बरसात में अशोक ऐसे रखे ख्याल
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए बरसात में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- जिस जगह पर अब भैंस बांध रहे हैं वहा पर ध्यान रखें कि गंदे पानी का जमाव न होने पाए। वहां पर पानी ना रुके।
- पशुओं के खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए। जिसमें बताया जाता है कि हरा चारा तो उन्हें बरसात में खूब मिलता है। लेकिन सूखा चारा भी देना चाहिए और थोड़ा बहुत उचित मात्रा में अनाज भी खिलाना चाहिए। इससे पोषण की कमी नहीं होगी और भैंसे कमजोर भी नहीं होगी।
- साथ साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि मच्छर, मक्खी बहुत ज्यादा ना उनके तबेले में भरे हो। क्योंकि बरसात में मच्छर मक्खी कीट आदि की समस्या बहुत ज्यादा रहती है। जिसके लिए आप सुबह शाम धुंआ कर सकते हैं। ताकि मच्छर आदि भाग जाए।
- अगर पशुओं में किसी तरह का संक्रमण नजर आ रहा है। लग रहा है कि उन्हें एक किसी तरह की बीमारी हो रही है तो सरसों का तेल भी जानकारों से सलाह लेकर पिला सकते हैं।