Desi jugaad: किसान भाई ने ढूंढ लिया खेत से सूअर भागने का रामबाण इलाज लगाया ऐसा जुगाड़ जिसके बाद दोबारा नहीं भटकेंगी खेत में सूअर, देखें Video
Desi jugaad
जैसा की खेती किसानी करना बेहद ही मुश्किल होता है और उससे भी मुश्किल काम आपने फसलों को जानवरों से बचाना होता है। आजकल गांव में जगह-जगह नीलगाय और जंगली सूअर की संख्या भी तेजी से बढ़ गई है. जो कि हमारे फसलों को बर्बाद कर देती है। इसके अलावा कई पक्षियों और किट-पतंग का भी आतंक बेहद फैल गया है। ऐसे में किसानों के लिए खेती करना और बोई हुई फसलों को बचाना बेहद ही मुश्किल हो चुका है. कुछ ऐसे किसान खेतों में इंसान या फिर जानवर के पुतले लगा देते हैं, ताकि उनकी फसल बर्बाद ना हो, जबकि कुछ-कुछ, तरह-तरह के जुगाड़ कर अपनी फसल को पशु पक्षियों से दूर रखते हैं।
दोस्तों जैसा कि हम आपको बता दे इस जुगाड़ के लिए आपकी ना ज्यादा मेहनत लगेगी और ना ही एक भी रुपए खर्च होगा यह जुगाड़ आप एकदम फ्री में कर सकते हैं वह भी घर बैठे, लेकिन आप इस जुगाड़ से आवारा पशुओं को नहीं भगा सकते। इस जुगाड़ से मात्र सूअर और नीलगाय ही भाग सकती हैं तो आईए देखते हैं किसान भाई का यह शानदार जुगाड़।
किसान भाई ने ढूंढ लिया खेत से सूअर भागने का जुगाड़
दोस्तों इस जुगाड़ को प्रयोग करने के लिए आपको बाहर के किसी सामान की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी यह जुगाड़ आप घर बैठ कर सकते हैं । अगर आप इस जुगाड़ को अपनाते हैं तो आपके खेतों में कोई भी जंगली जानवर नहीं आएंगे फिर वह चाहे सूअर हो नीलगाय हो या फिर और कोई जंगली जानवर हो। इस शानदार जुगाड़ को अपनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पांच से 6 फीट की लकड़ी ले लेना है अगर लकड़ी इससे छोटी हुई तो आप यह जुगाड़ का प्रयोग नहीं कर सकते हैं और एक कांच की बोतल ले लें। साथी एक लोहे का टुकड़ा ले लें। अब हम इन्हीं सारी चीजों से आपको नीलगाय और जंगली सूअर को भगाने का एक शानदार बताने जा रहे हैं।
अब आईए जानते हैं कि इन सारी चीजों का कैसे प्रयोग किया जाए इसके लिए सबसे पहले आप खेत के बीचो-बीच में एक गड्ढा कर दें। गड्ढे में 5 से 6 फीट की लकड़ी को हल्का टेढ़ा कर लगा दे। अगर आप गड्ढे में सीधा दंड लगाते हैं तो यह जुगाड़ वर्क नहीं करेगा।
उसके बाद एक रस्सी को कांच की बोतल से डंडे में बांध दें और दूसरी तरफ एक लोहे का नट बोतल के बीचों-बीच में बांध दें. नीचे आप कोई सी हल्की चीज बांधे, ताकि हवा हिलने पर जब वह चीज ही लगी तो नेट भी हिलेगा तभी नेट कांच की बोतल से टकराएगा। जिसकी आवाज से नीलगाय, सूअर और जंगली जानवर आपकी खेत के आसपास भी नहीं भटकेंगे।