खेत की मिट्टी बनेगी सोना, यह 3 काम जरुर करें, मिट्टी होगी उपजाऊ, सेहतमंद होगी उपज। चलिए जानते हैं खेतों की मिट्टी को केमिकल से बचाने के लिए कौन-कौन से हैं उपाय।
खेत की मिट्टी बनेगी सोना
खेती से बढ़िया उपज लेने के लिए किसान भाई केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल कई सालों से करते आ रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं है कुछ किसान अब केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं कर रहे हैं। उसके बजाय अन्य खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं और खेत की मिट्टी को उपजाऊ बना रहे हैं। क्योंकि केमिकल वाली खाद से भले किसानों को उपज एक बार बढ़िया मिल जाती है, लेकिन इससे मिट्टी को बहुत ज्यादा हानि होती है और मिट्टी धीरे-धीरे बिल्कुल खराब होती जा रही है। इसी वजह से कृषि विशेषज्ञ लगातार किसानों से आग्रह कर रहे हैं कि वह केमिकल वाली खाद के बजाय अन्य खाद का इस्तेमाल करें। तो चलिए जाने मिट्टी को उपजाऊ कैसे बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़े- गमले में ऐसे लगाए खीरा का पौधा, घर पर मिलेगा ताजा रसदार खीरा, स्वाद में होगा जबरदस्त
मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए तीन उपाय
नीचे लिखे तीन बिंदुओं के अनुसार जानिए मिट्टी को उपजाऊ कैसे बनाएं।
- यहां पर सबसे पहले तो किसानों को यह काम करना चाहिए कि केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। केमिकल वाली खाद से मिट्टी को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है और उससे निकलने वाली उपज भी सेहत के लिए फायदेमंद नहीं रहती।
- इसके बाद दूसरा उपाय यह है कि किसान केमिकल वाली खाद की बजाय वर्मी कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्मीकंपोस्ट खाद बहुत बढ़िया होती है। यह एक जैविक खाद है। इससे उपज बढ़ाई जा सकती है।
- यहां पर एक और उपाय है कि आप जब किसी फसल की बुवाई करने जाते हैं तो उससे पहले खेत में हरी खाद लगाए। हरी खाद जिसे ढैंचा कहते हैं। ढैंचा आपको खेत में लगा देना है। इसके पत्ते और तने मिट्टी को उपजाऊ बना देते हैं। जिससे मिटटी उपजाऊ होती है और किसी तरह का फसलों में रोग नहीं लगता। रोग लड़ने की क्षमता बढ़ती है।
इस तरह यहां पर मिट्टी को उपजाऊ बनाने के तरीके बताए गए हैं। लेकिन केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल करने से कई हद तक मिट्टी खराब हो चुकी है। जिसे ठीक होने में 2 से 3 साल लग सकते है।