मधुमालती सैकड़ो फूलों से लद जाएगी, जड़ों में डाल दे ये शक्तिशाली खाद, फूलों के आगे नहीं नजर आएगा पौधा। चलिए जाने मधुमालती के पौधे में फूल न आने के कारण और ज्यादा फूल लेने के लिए कौन-सा फर्टिलाइजर डालें।
मधुमालती का फूल
मधुमालती का फूल देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और ऐसे फूल की एक खासियत ये होती है कि यह करीब तीन बार रंग बदलता है। शुरुआत में तो यह हरे रंग का होता है, धीरे-धीरे रंग सफेद और अंत में गुलाबी रंग में बदल जाता है। यह देखने में बेहद खूबसूरत फूल होते हैं। इसकी महक से पूरी बगिया भर जाती है। आयुर्वेद में भी इसकी मांग रहती है।
मधुमालती का पौधा लगाना भी आसान है तो अगर आपके घर में भी पौधा है और फूल कम आने की या काली गिरने की समस्या आ रही है तो चलिए आज हम आपको एक बेहतरीन खाद के बारे में बताने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले हम यह जानेंगे कि आखिर फूल न आने के क्या कारण हो सकते हैं। ताकि आप इन बातों पर गौर कर सके।
मधुमालती के पौधे में फूल न आने के कारण
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने मधुमालती के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं तो उसका क्या कारण हो सकता है।
- सबसे पहले तो मधुमालती के पौधे को बढ़िया मात्रा में मिट्टी की आवश्यकता होती है। जिसके लिए अगर आप जमीन पर लगाए तो ज्यादा बेहतर होगा और गमले में लगा रहे हैं तो बड़े आकार के गमले में लगाए।
- इसके बाद हमें पानी का भी ध्यान रखना चाहिए। मिट्टी में नमी बनी रहनी चाहिए।
- धूप में पौधा लगाना है। छाँव में फूल कम आते है।
- मधुमालती के पौधे में पोषण की कमी होने से भी फूल कम आते हैं। इसलिए पौष्टिकता का ध्यान रखना। चलिए जानते हैं मधुमालती के पौधे के लिए एक खास फ़र्टिलाइज़र के बारे में।
यह भी पढ़े- अमरूद से लबालब भर जाएगा पौधा, जड़ में डाले 2 चम्मच यह खाद, पत्तियों से ज्यादा पौधे में आएंगे फल
ज्यादा फूल लेने के लिए फर्टिलाइजर
बागवानी में एक्सपर्ट का कहना है कि मधुमालती के पौधे में अगर पौष्टिकता की कमी होती है तो फूल कम हो जाते हैं। जिसके लिए आप बढ़िया-सा फर्टिलाइजर खुद बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ पर आपको एक खाद जड़ में डालना है और दूसरा पत्तियों में स्प्रे करना है।
जिसमें अगर आपका पौधा अगर फूल कम दे रहा है तो उसके लिए खाद बनाने के लिए आप को 10 एमएल कच्चा दूध और 5 एमएल सीवीड फ़र्टिलाइज़र के साथ 25 ग्राम के करीब सड़ा हुआ पुराना गोबर लेना है और इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाना है। उसके बाद इसमें 2 लीटर पानी में मिक्स कर लेना है और एक पौधे में आपको 200 से 300 एमएल इस फर्टिलाइजर को डालना है। आप पौधे की जड़ में डाल देंगे और फिर देखेंगे इस खाद का जलवा। इससे बढ़िया ग्रोथ भी मिलेगी और फूलों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इसका इस्तेमाल आप 15 से 20 दिन के अंतराल में कर सकते हैं।
यहां पर एक्सपर्ट का कहना है कि एनपीके का भी स्प्रे इसमें कर सकते हैं। जिसमें आप सिर्फ फास्फोरस और पोटेशियम वाला 05234 एनपीके पौधे की पत्तियों में स्प्रे कर देंगे। इस तरह यहां पर मधुमालती के पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए जानकारी दी गई है। लेकिन मात्रा और समय का ध्यान रखें।
यह भी पढ़े- एलोवेरा का पौधा है लगाया तो इन 3 बातों को कभी नही भूलना, अगर कर दी ये गलती तो पौधा सूख सकता है