Gardening Tips: मुरझाये हुए पौधों में भी जान डाल देगा अंडे के छिलके की खाद, तेजी से बढ़ने लगेंगे पौधे, जानिए खाद बनाने की विधि
Gardening Tips
जैसा की कई सारे लोगों को घर पर ही गार्डनिंग करना बेहद पसंद करते है लेकिन कई बार वह अपने पेड़ पौधे में ऐसे केमिकल और कीटनाशकों का इस्तेमाल कर लेते हैं जिससे उनके पेड़ पौधों को नुकसान हो जाता है और फूलों की बागवानी करने में फूल भी झड़ जाते हैं जिससे आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसीलिए आज हम आपको के लिए लेकर आये आये है ऐसा उपाय जिसे प्रयोग करने के बाद आपके पौधे कभी नहीं मुरझएँगे तो आइये जानते है अंडे की खाद बनाने के पूरी विधि।
क्या है खाद बनने की पूरी विधि
दोस्तों अगर आप अंडे के छिलके फेंक देते हैं तो अब अंडे के छिलके फेकने कर दीजिए बंद, क्योंकि आज हम आपको अंडे के छिलके से एक ऐसी खाद बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे डालकर आपके मुरझाए हुए पेड़ भी खिल उठेंगे।
- आपको अंडे के छिलके के खाद बनाने के लिए सबसे पहले अंडे के छिलके इकट्ठे कर लीजिए।
- अब आपने जितने अंडे के छिलकों को इकट्ठा किया है. उन्हें अच्छी तरह से धूल ले और उनको धूप में सुख दें ऐसा इसलिए करें ताकि सारे अंडे के छिलके से अच्छे से पानी सूख जाए।
- अंडे के छिलके सूखने के बाद उसे अच्छे से मिक्सी में बारीक पीस ले. लीजिए आपका खाद तैयार है।
अब आईए जानते हैं कि इस खाद को कैसे पौधों में प्रयोग किया जाता है।
कैसे करें खाद का प्रयोग
हम आपको बता दे कि अगर आपके पौधों में कीड़े-मकोड़े लगे हुए हैं तो भी आप उन पौधों में यह खाद डाल सकते हैं। इस खाद के प्रयोग से आपके पौधों के कीड़े भी जल्दी से हट जाएंगे और आपका पौधा जल्दी-जल्दी ग्रोथ करेगे, लेकिन अगर आपके पौधों में कीड़े नहीं लगे हैं। तो भी आप यह खाद पौधों में डाल सकते हैं। जिससे कि पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी और वह जल्दी बड़े होंगे।
यह भी पढ़े Desi jugaad: किसान भाई ने मिट्टी ढोने के लिए लगाया शानदार जुगाड़ कर दिया सिस्टम हैक, देखें यह वीडियो