घर के गार्डन में जरूर लगाए ये 4 औषधीय पौधे ! घर के आस-पास भी नहीं आएंगे जहरीले सांप-बिच्छू, जाने पौधों का नाम

घर के गार्डन में जरूर लगाए ये 4 औषधीय पौधे ! घर के आस-पास भी नहीं आएंगे जहरीले सांप-बिच्छू, जाने पौधों का नाम।

औषधीय पौधे

बारिश के मौसम में अक्सर घरों में जहरीले जीव जन्तु घुसने का डर रहता है। खास कर जिन घरों के आस-पास बहुत से पेड़ पौधे या खेत होते है वहा इन जहरीले जीव जन्तु का घरों में घुस जाना आम हो जाता है लेकिन इन औषधीय जड़ी-बूटी वाले ये 4 पौधे अपने घर के गार्डन या बगीचे में लगा लेंगे तो बहुत फायदा होगा। इन औषधीय पौधों में बहुत सी औषधीय जड़ी-बूटी के गुण मौजूद होते है जिससे इन औषधीय पौधों की खुशबू जहरीले जीव जन्तुओ को घर में घुसने नहीं देती है। तो चलिए जानते है कौन से है ये 4 औषधीय पौधे।

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है तुलसी के पौधे में बहुत सारे औषधीय जड़ी-बूटी गुण मौजूद होते है जो जहरीले सांप और कई जहरीले जीव जन्तुओं को घर के आस-पास भी नहीं आने देते है। इस औषधीय तुलसी के पौधे में पोषक तत्वों के गुण कूट-कूट कर भरे हुए होते है तुलसी का पौधा बहुत लाभकारी पौधा होता है। इस पौधे को घर में लगाने से नकारत्मक ऊर्जा घर से बहार जाती है और सकारत्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

यह भी पढ़े गोबर के कंडे से शक्तिशाली खाद बनाना है बाए हाथ का खेल, जानें आसान तरीका

नीम का पौधा

नीम का पौधा बहुत ज्यादा लाभकारी होता है नीम के पौधे में कई औषधीय जड़ी-बूटी गुण होते है जो सांप बिच्छू को घर से कोंसो दूर रखते है इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है जिससे जहरीले जीव जन्तु घर के आस-पास भी नहीं भटकते है। नीम का पौधा बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। नीम के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

लैवेंडर का पौधा

लैवेंडर का पौधा बहुत खुशबू वाला पौधा होता है इसके फूलों की खुशबू बहुत अच्छी और सुगंधित होती है जिससे इसकी खुशबू सुंग कर जहरीले जीव जन्तु घर के आस पास भी नहीं आते है लैवेंडर का पौधा बहुत ज्यादा फायदेमंद और गुणकारी होता है इसके पौधे को भी घर में जरूर लगाना चाहिए।

सर्पगंधा पौधा

सर्पगंधा पौधा एक औषधीय गुणों से भरपूर वाला पौधा होता है इसमें पोषक तत्वों के गुण बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होते है जो कई जहरीले जानवरों को घर से कोंसो दूर रखते है बारिश के दिनों में इस पौधे को जरूर घर के आस-पास, आंगन, छत, बालकनी, गार्डन में लगाना चाहिए। इसके औषधीय गुण बहुत फायदा करते है।

यह भी पढ़े सूखे पौधे में जान फूंक देगा फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद