पानी बचाने वाला जुगाड़, पानी की पुरानी बोतल से FREE में बनाये, Video में देखें जबरदस्त उपाय। जिसे कई जगह कर लेंगे इस्तेमाल।
पानी बचाने वाला जुगाड़
जल ही जीवन है। इसीलिए आज हम पानी को बचाने का जुगाड़ लेकर आए हैं। अगर आपके आसपास भी नल जल योजना चल रही है। जिससे पानी निकलता रहता है और वह बे-वजह अगर बहता है तो आप उसे आसानी से रोक सकते हैं। जिसके लिए आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। इस जुगाड़ का इस्तेमाल आप अपने घर में भी कर सकते हैं। इससे आप पानी के बहाव को तेज कर सकते हैं। यह पानी की पाइप में इस्तेमाल किया जाता है।
पानी की पुरानी बोतल से FREE में बनाये
इसे बनाने के लिए आपको बस प्लास्टिक के पुरानी बोतल लेनी है। आप किसी कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी ले सकते हैं। जो की बेकार में घरों में पड़ी हुई होती है। इस तरह यह बिल्कुल फ्री में बन जाएगा। इसके लिए आपको बोतल को बीच से काट देना है, और ऊपरी हिस्सा और ढक्कन का इस्तेमाल कर रहा है। इससे आप पानी के बहाव को रोक भी पाएंगे और तेज कर पाएंगे। साथ ही साथ इससे पानी का फव्वारा भी बना सकते हैं।
यह भी देखें- पेड़ के चोटी से फल होंगे हाथों में, कबाड़ का जुगाड़ मचा देगा बवाल, Video में देखें कैसे करेगा काम
Video में देखें जबरदस्त उपाय
नीचे लगे वीडियो में अब देख सकते हैं पाइप के पानी को बंद करने के लिए बोतल का ऊपरी हिस्सा पाइप के साथ बढ़िया से बांधकर जोड़ दिया गया है और उसमें ढक्कन बंद करके पानी के बहाव को रोका जा रहा है। यह जुगाड़ उन लोगों के काम आएगा जिनके पास सरकारी योजनाओं के जरिए पाइप से पानी आता है। लेकिन घर के बाहर पाइप होने की वजह से लोग नल चुरा ले जाते हैं। लेकिन यह प्लास्टिक की पुरानी बोतल कौन भला चुरायेगा। यहां पर अगर आप ढक्कन में बारीक छेंद कर देंगे तो यह एक फव्वारे की तरह भी काम करेगा।
अगर आपको यह जुगाड़ पसंद आया हो तो आप अन्य लोगों के साथ इस लेख को शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।