बरसात के मौसम खाली पड़ी बजंर जमीन पर लगा दें ये पेड़, खेती कर पैसों की होगी छप्परफाड़ बारिश, जाने पौधे का नाम

बरसात के मौसम खाली पड़ी बजंर जमीन पर लगा दें ये पेड़, खेती कर पैसों की होगी छप्परफाड़ बारिश, जाने पौधे का नाम।

बजंर जमीन पर लगा दें ये पेड़

आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती कर के आप मालामाल बन सकते है। ये पेड़ खाली बंजर जमीन को भी उपजाऊ बना देगा। इस पेड़ की लकड़ियां बहुत ज्यादा महंगी बिकती है जिससे कमाई भी बहुत ज्यादा अधिक होती है। इस खेती को करने में लागत भी कम आती है और मुनाफा भी बहुत ज्यादा मात्रा में होता है। हम बात कर रहे है पॉपुलर के पेड़ की इस पेड़ की लकड़ियां बहुत फायदेमंद होती है। पॉपुलर के पेड़ की लकड़ी बहुत ही हल्की होती है इसलिए हल्के सामान बनाने के यह बहुत काम आती है और कई प्रकार के प्लाईवुड बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े दुनिया के सबसे ताकतवर फल का सेवन शरीर के अंग-अंग में भर देगा बाहुबली जैसी ताकत, डाइट में करें शामिल, जाने नाम और काम

पॉपुलर पेड़ की खेती कैसे करें

पॉपुलर पेड़ की खेती करने के लिए खेत की मिट्टी 6 से 8.5 PH के बीच में होनी चाहिए। इसकी खेती के लिए दोमट और चिकनी मिट्टी बेहद उपयोगी मानी जाती है। पॉपुलर के पौधे लगाने के लिए एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी करीब 12 से 14 फीट होनी चाहिए। पॉपुलर का पेड़ 5 से 6 साल में तैयार हो जाता है। पॉपुलर के पेड़ों से बहुत तगड़ी कमाई की जा सकती है क्योकि इसकी लकड़ी बहुत अच्छे दामों में बिकती है। पॉपुलर पेड़ की लकड़ी का उपयोग कई फर्नीचर की चीजों को बनाने के लिए किया जाता है।

कितना होगा मुनाफा

पॉपुलर पेड़ की खेती से बहुत तगड़ा मुनाफा देखने को मिलता है क्योकि इसकी लकड़ी बहुत अच्छे दामों में बिकती है। पॉपुलर पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने के लिए किया जाता है और वुडन की सजावटी चीजें, पेपर और माचिस की तीली बनाने के लिए भी होता है। पॉपुलर पेड़ की खेती से 5 से 7 लाख रूपए का तगड़ा मुनाफा होता है। पॉपुलर पेड़ की खेती आप अपनी खाली पड़ी बंजर जमीन में कर के बहुत तगड़ी कमाई कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े इस फल की खेती से बदल रही है किसानों की तक़दीर, कम खर्चे में होगा तगड़ा मुनाफा, जाने फल का नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद