लो भाई बीज बोने की मशीन, Video में देखें कैसे एक कतार में बो रही बीज, बंपर होगी उपज

लो भाई बीज बोने की मशीन, Video में देखें कैसे एक कतार में बो रही बीज, बंपर होगी उपज। चलिए जानें इस के बारे में।

लो भाई बीज बोने की मशीन

खेत की जुताई करने के बाद किसानों का सबसे अहम काम होता है कि वह बढ़िया से बीज की बुवाई करें। सही तरीके से बीज की बुवाई करने में कई तरीके के फायदे हैं तो जिनके बारे में आगे हम चर्चा करेंगे। तो उससे पहले हम आपको बता दे की बीज बोने की एक शानदार मशीन का वीडियो हम लेकर आए हैं। जिसे चलाना बेहद आसान है और इस वीडियो को हजारों लोगों ने पसंद भी किया है तो चलिए देखते हैं यह वीडियो।

एक कतार में होगी बीजों की बुवाई

कृषि यंत्र का इस्तेमाल करके अगर बीज की बुवाई करते हैं तो एक समान दूरी और मात्रा में बीजों की बुवाई होती है। जिससे पौधे भी बढ़िया होते हैं और उपज भी बराबर होती है। साथ ही साथ खरपतवार निकालने में भी आसानी होती है। क्योंकि अगर किसान ऐसे ही खेतों में बीज छिड़क चीड़ देते हैं तो खरपतवार निकालने में समस्या आती है। खरपतवार निकालने वाले यंत्रों का इस्तेमाल करना भी मुश्किल हो जाता है। उपज भी कम होती है और मेहनत भी ज्यादा आती है। लेकिन मशीन का इस्तेमाल करके किसान कम खर्च कम समय में ज्यादा उपज प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें- डब्बा जुगाड़ फर्राटेदार खाद छिड़केगा, Video में देखें काम सरल करने का ब्रांड-न्यू जुगाड़

Video में देखें कैसे

नीचे लगे वीडियो में आप यह भारतीय किसान मशीन से बीज की बुवाई कर रहे है। इसे ‘सीड ड्रिल मशीन’ कहते है। ऑनलाइन यह मशीन मिलती है। इस वीडियो में बीज बोने की मशीन को बड़े ही आसानी से चलाया जा रहा है। इस तरह के कई जुगाड़ भी आते हैं जिसमें प्लास्टिक के डब्बो का इस्तेमाल करके किसान बीज बोने की मशीन बना लेते हैं और इसे बनाना भी बेहद आसान है। यह पूरा लोहे से बना हुआ है जिससे यह एक मजबूत यंत्र भी है।

पौधे के बीज बोने की मशीन अगर आपको पसंद आई हो तो यह लेख अन्य किसान भाइयों के साथ शेयर कर सकते हैं।

यह भी देखें- मशीन एक काम अनेक, Video में देखें सभी फसलों में हर तरीके से स्प्रे करने वाली धांसू मशीन का जलवा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद