पत्थर के सामान दिखने वाली ये औषधि में है पेट से जुडी सभी समस्या का रामबाण इलाज, इसके सेवन से शरीर में आती फौलादी ताकत, जाने औषधि का नाम
आयुर्वेदिक औषधि
ये आयुर्वेदिक औषधि सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद औषधि है इसके सेवन से कई बिमारियों का रामबाण इलाज होता है जिससे बीमारियां दोबारा पीछे मूड कर नहीं देखती। इसमें पोषक तत्वों की मात्रा बहुत ज्यादा अधिक मौजूद होती है जिससे सेहत एकदम फुर्तीली और तंदुरस्त रहती है। ये औषधि बाजार में आसानी से मिल जाएगी। हम बात कर रहे है कहरवा पिष्टी आयुर्वेदिक औषधि की ये आयुर्वेदिक औषधि बहुत ज्यादा फायदेमंद और असरदार औषधि है। इसका सेवन शरीर को मजबूत और ताकतवर बनाता है।
कहरवा पिष्टी औषधि के फायदे
कहरवा पिष्टी आयुर्वेदिक औषधि सेहत के लिए बहुत फायदेमंद औषधि होती है। ये दिखने में एकदम पत्थर के सामान दिखाई देती है लेकिन कहरवा पिष्टी एक आयुर्वेदिक औषधि है। इसमें पोषक तत्व बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद होते है जो सेहत में बहुत ज्यादा मात्रा में फायदा भी करते है। इसके सेवन से पेट की सूजन, ढीली गति, पीरियड्स की समस्या और हृदय रोगों इन सभी समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद आयुर्वेदिक औषधि होती है। ये एक एंटीबायोटिक का भी काम करती है। इस औषधि में दर्जनों बिमारियों का जबरदस्त इलाज होता है।
कैसे उपयोग करें
कहरवा पिष्टी आयुर्वेदिक औषधि का उपयोग सेहत के लिए बहुत अच्छा और फायदेमंद माना जाता है। इसका उपयोग करने के लिए बाजार से इसके चूर्ण का डिब्बा खरीद सकते है। कहरवा पिष्टी चूर्ण के रूप में दूध या पानी के साथ इसका सेवन कर सकते हैं। ये आयुर्वेदिक औषधि बहुत उपयोगी और फायदेमंद औषधि होती है लेकिन इसका उपयोग चिकित्सक की सलाह लेकर ही करना चाहिए।