मशीन एक काम अनेक, Video में देखें सभी फसलों में हर तरीके से स्प्रे करने वाली धांसू मशीन का जलवा

मशीन एक काम अनेक, Video में देखें सभी फसलों में हर तरीके से स्प्रे करने वाली धांसू मशीन का जलवा। जिससे फसल में कुछ भी किसी तरीके से छिड़क सकते है।

मशीन एक काम अनेक

खेती-किसानी के काम को आसान करने के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्र आते हैं। जिनके बारे में हम समय-समय पर जानकारी आपको देते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम एक ऐसी मशीन का वायरल वीडियो लेकर आए हैं जिसे जुगाड़ बताने वाले भैया ने पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक ऐसी मशीन दिखाई गई है जो है तो एक लेकिन काम अनेक करती है। चलिए जानते हैं यह कौन-सा काम करती है और वीडियो भी देखेंगे।

फसलों में हर तरीके से स्प्रे

दरअसल, यह मशीन फसलों में इस छिड़काव करने के काम आती है। फिर चाहे आपकी फसल कोई भी हो और स्प्रे करने का तरीका कोई भी हो। यानी कि अगर आप अपनी किसी भी फसल में कीटनाशक या फिर लिक्विड खाद छिड़कना चाहते हैं तो तरीका कोई भी हो, चाहे तो आप एक साथ 10 लाइन में छिड़क लें या फिर एक-एक पौधे में छिड़क दें या फिर अपनी इच्छा अनुसार जहां चाहे जितनी दूरी तक इस मशीन से छिड़काव कर सकते हैं। इसमें पाइप भी मिलेगी जो अपने-आप फोल्ड भी हो जाती है चलिए वीडियो देख लेते है।

यह भी देखें- घास काटने की मशीन ने मचाया बवाल, Video में देखें कैसे घास का सफाया फटाफट कर रही मशीन

Video में देखें

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इस धांसू मशीन का जलवा। इसे स्प्रे करने का नंबर 1 जुगाड़ कहा जा रहा है। इससे कम मेहनत में खेती का एक बड़ा काम पूरा जल्दी-जल्दी पूरा हो जाएगा।

यह भी देखें- खेतों के मेड़ की घास 1 सेकंड में गायब, Video में देखें चारा कटनी मशीन का जबरदस्त प्रदर्शन, हो जाएंगे चकित

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद