किसान प्रवीण 1 एकड़ से 60 लाख रु कमा रहे, इन रंगबिरंगी सब्जियों की खेती में है बंपर कमाई, जानिए पूरी सफलता की कहानी। जिससे आपको भी मिले प्रेरणा।
किसान प्रवीण 1 एकड़ से 60 लाख रु कमा रहे
नमस्कार किसान भाइयों आपका हमारे लेख में स्वागत है। रोजाना की तरह आज हम फिर एक किसान के सफलता की कहानी जानने वाले हैं। जिससे आप सभी को प्रेरणा मिल सके और आप भी खेती किसानी में आगे बढ़कर अच्छी खासी कमाई कर सके। जिसमें आपको बता दे कि किसान प्रवीण बोरगावे जो कि महाराष्ट्र के रहने वाले हैं वह एक एकड़ में खेती करके 60 लख रुपए का प्रॉफिट ले रहे हैं।
एक एकड़ से इतने ज्यादा पैसे कमाना कोई हम बात नहीं है। इसीलिए आज हम उनकी चर्चा कर रहे हैं तो इस लेख में हम जानेंगे कि वह कैसे और किन सब्जियों की खेती करते हैं और उसमें उन्हें कितना खर्चा आया और कब से उन्हें इतनी ज्यादा कमाई होने लगी।
कैसे और किन सब्जियों की खेती करते है ?
कई ऐसे किसान है जो बाजार में देखते हैं कि कौन-सी सब्जी ज्यादा डिमांड में है और उसकी कीमत कितनी मिल रही है उसके बाद खेती करके मालामाल हो जाते हैं। जिसमें आज हम बात करें प्रवीण जी की तो वह शिमला मिर्च की खेती करते हैं। जिसमें वह लाल और पीले रंग के शिमला मिर्च लगाते हैं। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि वह पॉलीहाउस में खेती करते हैं।
पॉलीहाउस में खेती करके किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। पॉलीहाउस लगाने के लिए ज्यादातर राज्यों में सब्सिडी भी मिल रही है। जिसमें सब्सिडी का प्रतिशत भी अलग-अलग है। कहीं 50 तो कहीं 75% तक की सब्सिडी मिल रही है। जिसका लाभ उठाकर किसान आसानी से कम खर्चे में अपने खेत में पॉलीहाउस का सेटप लगवा सकते हैं और लागत से कई गुना ज्यादा कमाई कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं इस खेती में उन्हें कितना खर्चा आता है और कमाई कितनी ज्यादा है।
कितना आया खर्चा ?
खेती-किसानी हो या फिर कोई भी व्यवसाय सफलता प्राप्त करने के लिए आपको उसमें समय देना पड़ता है। संयम रखना पड़ता है। एक झटके में सफलता नहीं मिलती है। जिसमें प्रवीण जी की कहानी की बात करें तो उन्होंने 2020 से लाल-पीले शिमला मिर्च की खेती की शुरुआत की थी और खर्च की बात करें तो इसमें उन्हें 20 लाख तक का खर्च आया।
इसके बाद उन्हें 30 लाख का ही प्रोडक्शन मिला। जिसमें 10 लाख का फायदा हुआ। लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे लाल-पीले शिमला मिर्च की डिमांड और कीमत बढ़ी, साथ ही साथ मार्केटिंग का भी उन्होंने जरूर ध्यान रखा होगा। जिसके बाद उन्हें आज अच्छा- खासा मुनाफा हो रहा है। चलिए जानते हैं इससे होने वाली कमाई के बारे में।
कितनी होती है कमाई ?
लाल-पीला शिमला मिर्च लगाकर अब वह अच्छा खासा कमा रहे हैं। शुरुआत में उन्हें 10 लाख का ही फायदा हुआ लेकिन अब बीते 5 साल से वह ₹60 लाख का फायदा इसमें ले रहे हैं। यानी कि एक एकड़ में बहुत ज्यादा कमाई उन्हें हो रही है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह साल में दो बार शिमला मिर्च लगाते हैं। इस तरह खेती किसानी में किसान अगर बाजार की डिमांड ध्यान में रखकर पारंपरिक फसलों के बजाय सब्जियों की खेती भी करते हैं तो उसमें उन्हें फायदा होता है।
यह भी पढ़े- 2 बीघा जमीन, 3 महीना समय और कमाई 3 लाख रु, जानिये किस फसल से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई